JALORE NEWS भूमि पूजन कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बालवाड़ा का किया शिलान्यास
The-state-government-is-committed-to-the-interests-of-the-common-man-Pukhraj-Parashar |
राज्य सरकार आमजन के हितों के लिए कटिबद्ध-पुखराज पाराशर - The state government is committed to the interests of the common man - Pukhraj Parashar
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
जालोर ( 1 जुन 2023 ) JALORE NEWS जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने गुरूवार को बालवाड़ा में भूमि पूजन कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का शिलान्यास किया.।
जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर ने श्रीमती सूरजमल नथमल मोतीलालजी जैन राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बालवाड़ा के भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार आमजन के हितों के लिए कटिबद्ध है तथा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभांवित किया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना चलाई जा रही है जिसमें पंजीकरण करवाने पर राज्य सरकार की ओर से सरकारी व चिन्हित निजी अस्पतालों में पंजीकृत परिवार को 25 लाख की राशि का उपचार निःशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है साथ ही मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत 10 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा का लाभ दिया जा रहा है।
इसी दिशा में राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैंपों का आयोजन कर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार योजना, इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना व मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत लाभार्थियों का पंजीकरण कर उन्हें महंगाई से राहत दिलाई जा रही हैं।
उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के साथ ही प्रचार-प्रसार कर पात्र व्यक्तियों का लाभांवित करें। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण के लिए भामाशाह परिवार का आभार व्यक्त करते हुए जिले के भामाशाहों की सराहना की।
कार्यक्रम में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल व सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती ने भी संबोधित किया।
इस दौरान सायला उपखण्ड अधिकारी सूरजभान विश्नोई, बालवाड़ा सरपंच गंगा सिंह, डॉ विजय राज चौधरी, भामाशाह परिवारजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें