JALORE NEWS मोदी है तो मुमकिन है, फिर भी जिले के साथ अन्याय क्यो
If-Modi-is-there-then-it-is-possible-still-why-injustice-to-the-district |
JALORE NEWS मोदी है तो मुमकिन है, फिर भी जिले के साथ अन्याय क्यो
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
जालोर ( 23 सितम्बर 2023 ) JALORE NEWS मोदी है तो मुमकिन है, तो बीजेपी के नेताओ बताओ जालोर में मेडिकल कालेज क्यो मुमकिन नही हुआ । आखिर यह अन्याय जालोर जिले के साथ क्यो हुआ ? जालोर जिले में सांसद व 4 विधायक बीजेपी के है फिर भी जालोर को मेडिकल कालेज से क्यो वंचित रखा गया । भारत सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज की स्थापना नहीं होना, यह सांसद व विधायकों की कमजोरी ही कही जाएगी।
वही दूसरी ओर पडौसी जिले सिरोही में मेडिकल कालेज की फाइल पहली बार भारत सरकार ने रिजेक्ट की तो निर्दलीय कांग्रेस समर्थित जागरूक विधायक संयम लोढा ने मुख्यमंत्री गहलोत को कन्विंस कर वो मुद्दे फाइल में शामिल करवाये, जिससे मेडिकल कालेज के लिए सिरोही पात्र बन सके । यही कारण है कि सिरोही में मेडिकल कालेज को भारत सरकार ने राज्य सरकार की ओर से तय मापदंडों की पूर्ति करने पर स्वीकृति दी ।
राज्य सरकार से तय मापदंडों को विधायक संयम लोढा ने पूरा करवाने में रात दिन मेहनत कर उसे पूरा करवाया । तब यह तोहफा सिरोही को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से मिला है। इस योजना में कुल लागत 325 करोड़ में से 60 प्रतिशत भारत सरकार व 40 प्रतिशत राज्य सरकार ने वहन किया ।
जिले के सभी चारों विधायकों व सांसद देवजी पटेल को अब भी मोदी है, तो मुमकिन की बात रखते हुए 60 प्रतिशत राशि केंद्र से दिलवाने की पुरजोर पैरवी कर यह हक मांगना ही चाहिए । ताकि आने वाले समय में विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिल सके ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें