BHINMAL NEWS जिले से हजारों कार्यकर्ता जयपुर पहुंचेगे : श्रवणसिंह राव बोरली
Thousands-of-workers-from-the-district-will-reach-Jaipur-Shravana-Singh-Rao-Borli |
BHINMAL NEWS जिले से हजारों कार्यकर्ता जयपुर पहुंचेगे : श्रवणसिंह राव बोरली
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 22 सितम्बर 2023 ) BHINMAL NEWS भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने बताया कि राजस्थान में कांग्रेस के खिलाप जनता में भारी आक्रोश है । राजस्थान में भाजपा की चल रही परिवर्तन संकल्प यात्रा को प्रत्येक विधानसभा में भारी जन समर्थन मिल रहा है ।
परिवर्तन यात्रा के 25 सितंबर को जयपुर पहुंचने पर विशाल सभा का आयोजन किया जायेगा ।जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को संबोधित करेंगे । जन सभा में भाग लेने हेतु जिले से हजारों को संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जयपुर पहुंचेंगे । जयपुर जाने हेतु जिले के प्रत्येक विधानसभा में बैठके की जा रही है एवं इसके लिए जिम्मेदारियां दी जा रही है ।
जिले की सभी विधानसभाओ से अधिक से अधिक कार्यकर्ता जयपुर जायेगे ।
जिलाध्यक्ष राव ने कहा कि राजस्थान में जनता कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त आ चुकी है । साढ़े चार सालो तक सरकार आम जनता को लुटती रही है । आम जनता को कोरोना काल दुख के समय कांग्रेस सरकार होटलों में अपनी सरकार बचाने में व्यस्त रही थी । किसानों के बारिश की वजह से फसले खराब हुई है लेकिन सरकार कुंभकर्ण की नींद सोई हुई है । इस भ्रष्टतम कांग्रेस सरकार के पाप का घड़ा भर गया है । आने वाले चुनावों में जनता कांग्रेस को मुंह तोड़ जवाब देगी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें