जालोर जिले की सबसे बड़ी खबर 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
12-aaropiyon-ko-kiya-giraphtaar |
जालोर जिले की सबसे बड़ी खबर 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालोर ( 30 अक्टूबर 2023 ) अवैध देशी शराब के 803 पव्वे व 19.60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक तथा 131 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम का दुध बरामद कर 14 प्रकरण दर्ज किया गया 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार
श्रीमती मोनिका सैन जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशानुसार राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर दिनांक 29.10.2023 को जिले की अलग अलग पुलिस टीमों का गठन कर श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर, श्री रतनाराम वृताधिकारी जालोर, श्री मुकेश चौधरी वृताधिकारी आहोर एवं श्री हिम्मत चारण, वृताधिकारी भीनमाल के सुपरविजन एवं नेतृत्व में दबिश दी गई। इस दरम्यान विभिन्न थानों में की गई कार्यवाही का विवरण निम्न प्रकार से है-
पुलिस थाना भीनमालः
श्री रामेश्वर भाटी थानाधिकारी भीनमाल के निर्देशन में श्री प्रतापसिंह उनि मय पुलिस जाब्ता व विधानसभा आम चुनाव में तैनात एफएसटी टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 29.10.2023 को पुनासा रोड, सरहद भाागलभीम में दौरान नाकाबंदी के एक मोटर साईकिल आता हुआ दिखाई दिया, जो पुलिस टीम को नाकाबंदी करते देख कर पुनः मुडकर जाने का प्रयास करने लगा, जिस पर पुलिस टीम को उक्त मोटर साईकिल
संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा युवक को दस्तयाब कर चैक किया गया तो युवक के कब्जे में कुल 131 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफिम दूध होना पाया गया, जिस पर मुलजिम के कब्जे से कुल 131 ग्राम अफीम दूध बरामद कर मुलजिम राजुराम उर्फ राजेश कुमार पुत्र श्री मोहनलाल जाति विश्नोई उम्र 24 साल निवासी जोगाउ पुलिस थाना झाब जिला सांचौर को गिरफ्तार किया जाकर परिवहन में प्रयुक्त मोटर साईकिल नंबर आरजे 13 केएस 0281 को जब्त कर अभियुक्त के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
पुलिस थाना बागरा
श्री कमलकिशोर थानाधिकारी बागरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 29.10.2023 को आकोली में रिकवर्षय पुत्र बाबुलाल जाति जैन निवासी आकोली पुलिस थाना बागरा जिला जालौर के कब्जे में अवैध देशी मदिरा के कुल 24 पव्ये व कागज के पाउच रॉयल कालासिक विस्की शराब के कुल 36 पये अपने चैतन्य कब्जे में रखकर परिवहन करते हुए पाया जाने से उक्त अवैध शराब जब्त कर प्रकरण संख्या 200 दिनांक 29.10.2023 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अधीम अनुसंधान जारी है।
पुलिस थाना सायला:-
श्री हुकमगिरी यानाधिकारी सायला मय जाब्ता द्वारा दिनांक 29.10.2023 को सरहद चौराठ से आरोपी मालाराम पुत्र छगन्नाराम जाति वाल्मिकी उम्र 35 साल निवासी चौराठ पीएस सायला के कब्जे से 44 पव्ये अवैध देशी सादा मंदिरा के बरामद कर आरोपी मालाराम को गिरफ्तार किया जाकर व सरहद सुराणा से आरोपी नेमाराम पुत्र फुसाराम जाति भील का 32 साल निवासी सुराना पुलिस थाना सायला के कब्जे से 48 पब्वे अवैध देशी सादा मदिरा के बरामद कर आरोपी नेमाराम को गिरफ्तार किया जाकर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
पुलिस थाना पाहुन श्री जीतसिंह उपनिरीक्षक थानाधिकारी भाद्राजून मय पुलिस जाब्ता द्वारा दिनांक 29.10.2023 को मौजा कंवला से मुलजिम आकाश कुमार पुत्र चुन्नीलाल जी जाति तिरगर उम्र 18 साल निवासी कवला पुलिस थाना भाद्राजून जिला जालोर को गिरफ्तार कर मुलजिम के कब्जे से 256 पत्ये अवैध देशी शराब से भरे जब्त कर प्रकरण संख्या 170 दिनांक 29.10.2023 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम में दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है तथा श्री जेठाराम सउनिषु मय जाब्ता द्वारा दिनांक 29.10.2023 को सरहद भाद्राजून से मुलजिम हराराम पुत्र श्री कायाराम जाति मेघवाल उम्र 24 वर्ष निवासी भाद्राजून ढाणी पुलिस थाना भाद्राजून जिला जालोर को गिरफ्तार कर मुलजिम के कब्जे से 48 पये अवैध देशी शराब व 22 पथ्ये अवैध अंग्रेजी शराब से भरे जब्त कर प्रकरण संख्या 171 दिनांक 29.10.2023 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।
पुलिस थाना चौसराः
श्री उरजाराम उपनिरीक्षक थानाधिकारी नोसरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 29.10.2023 को मौजा बाला से मुलजिम ईश्वरसिंह पुत्र भुरसिंह जाति राजपुत उम्र 20 साल निवासी सालमसिह की बस्ती पुलिस थाना गडरा रोड जिला बाडमेर को गिरफतार कर मुलजिम के कब्जे से पाये अवैध देशी शराब से भरेकर प्रकरण संख्या 7 दिनांक 29.10.2023 धारा 19/54 थान आबकारी अधिनियम के दर्ज किया जाकर मुलजिम ईसंह को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें