जिला स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल पुरूष एवं महिला चैंपियनशिप का आयोजन JALORE NEWS
![]() |
District-level-senior-basketball-men-s-and-women-s-championship-organized |
जिला स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल पुरूष एवं महिला चैंपियनशिप का आयोजन JALORE NEWS
जालोर ( 19 अक्टूबर 2023 ) JALORE NEWS जिला स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल पुरूष एवं महिला चैंपियनशिप का आयोजन जिला बास्केटबॉल संघ के तत्वाधान में 28-29 अक्टूबर 2023 तक कि इस स्टेडियम मैदान पर बास्केटबॉल कोर्ट पर आयोजित होने जा रही है |
जिला बास्केटबाल संघ से मान्यता प्राप्त सभी क्लब शिक्षण संस्थाएं सरकारी विभाग जिला स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने वाली टीमों की प्रविष्टयां 27 अक्टूबर तक मून सिंह राठौड सचिव जालोर जिला बास्केटबॉल संघ को अनिवार्यतः उपलब्ध करवा सकेंगे निश्चित अवधि के पश्चात किसी भी टीमों की प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जायेगा | चैंपियनशिप के दौरान वेक्टर एक्स डँक बास्केटबॉल साईज 7 पुरुषों व साईज 6 महिला वर्ग के लिए होगी |
जालोर जिला बास्केटबॉल के सचिव मून सिंह राठौड़ ने बताया कि उक्त दो दिवसीय प्रतियोगिता लाल सिंह सांखला संयुक्त सचिव राजस्थान राज्य ओलम्पिक संघ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगी तथा इस जिला स्तरीय चैंपियनशिप में चयनित खिलाडी राज्य स्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप जो की 06 से 09 नवंबर 2023 तक अलवर में आयोजित होगी उसमे जालोर जिले का प्रतिनिधित्व करेगी |
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें