JALORE NEWS माणिभद्र वीर शासन रक्षक देव-आचार्य हार्दिक रत्न सूरि
Manibhadra-Veer-Government-Protector-Dev-Acharya-Hardik-Ratna-Suri |
JALORE NEWS माणिभद्र वीर शासन रक्षक देव-आचार्य हार्दिक रत्न सूरि
जालोर ( 19 अक्टूबर 2023 ) JALORE NEWS श्री नंदिश्वर द्वीप जैन तीर्थ में भंडारी परिवार की ओर से आयोजित आध्यात्मिक चातुर्मास के तहत गुरुवार को धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री हार्दिक रत्न सुरीश्वर जी ने कहा कि माणिभद्र वीर शासन रक्षक देव है।
चातुर्मास के मीडिया संयोजक हीराचंद भंडारी के मुताबिक आचार्य श्री ने कहा कि आज मणिभद्र वीर शासन के अधिष्ठायक देव के रूप में सर्वत्र पूजे जाते हैं। शासन में हजारों साधु -साध्वी जी एवं श्रावक -श्राविकाओं की रक्षा का जिम्मा मणिभद्र वीर पर है। वे हाजरा हजूर है। उनकी प्रतिमा जी आमतौर पर धर्मशाला या किसी भवन में हुआ करती थी। मंदिर में उनकी प्रतिमा का विधान नहीं था। परंतु आजकल मंदिर में उनकी प्रतिमा स्थापित होने लगी है। जो व्यक्ति सच्चे मन से उनकी पूजा ,अर्चना और ध्यान करता है।वह उसकी हर मनोकामना पूर्ण करते हैं। हमें सच्चे मन से उनकी पूजा करनी चाहिए। श्री मणिभद्र वीर की दृष्टि सदैव सिद्ध गिरिराज पर हुआ करती है।
धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनिराज श्री आनंद मंगल विजय जी ने कहा कि हम जब भी भगवान की भक्ति और धर्म -आराधना करें तो पूरे मन और कालीन भाव से भक्ति करनी चाहिए। रावण जैसा भक्त अगर मुक्ति को प्राप्त करता है तो उसके पीछे उसका तल्लीन भाव ही था। हमारा तब कभी निष्फल नहीं जाता। इसलिए तप -आराधना एवं भक्ति अधिक से अधिक करनी चाहिए।
शाश्वत नवपद जी की ओली आज से:
चातुर्मास के अंतर्गत आज शुक्रवार से आसोज माह की शाश्वत नवपद जी ओली की आराधना शुरू होगी। पूरे नौ दिन तक एक-एक पद की विवेचना गुरु भगवंत के मुखारविंद से होगी। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रावक- श्राविकाएं ओली की आराधना करेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें