मनोनीत आचार्य का पाटोत्सव 25 जनवरी को होगा, जैन समाज के बंधुओं में खुशी की लहर दौड़ गई
Patotsav-of-nominated-Acharya-will-be-held-on-25th-January |
मनोनीत आचार्य का पाटोत्सव 25 जनवरी को होगा, जैन समाज के बंधुओं में खुशी की लहर दौड़ गई
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 20 अक्टूबर 2023 ) BHINMAL NEWS श्री जैन सकल संघ भीनमाल के आव्हान पर मोहनखेडा ट्रस्ट के पदाधिकारी व ट्रस्टीगणो की उपस्थिति एवं पूरे देश भर से आये 54 जैन संघों के प्रतिनिधियों की उपस्थित में मनोनीत आचार्य की घोषणा की गई ।
चातुर्मास समिति के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि त्रिस्तुतिक जैन समाज के हेमेन्द्रसूरीश्वर म सा की पाट परम्परा में ॠषभसूरीश्वर म सा के उत्तराधिकारी के रूप में स्थानीय महावीर स्वामी जैन मंदिर प्रांगण में मोहनखेडा महा तीर्थ के ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं ट्रस्ट मंडल के सदस्यों के साथ पूरे देश भर से आये 54 जैन संघ के प्रतिनिधियों की उपस्थित में मालव केसरी वरिष्ठ मुनिराज हितेशविजय म सा के मनोनीत आचार्य की घोषणा की गई । आचार्य पद की घोषणा होते ही सभी जैन संघ के बंधुओं द्वारा हर्ष ध्वनि के साथ जय जय कार के नारो से वातावरण गुंजयमान हो गया । जैन समाज के बंधुओं ने नृत्य कर अपनी भावना व्यक्त करते भाव विभोर हो गये ।
आचार्य पद के लिए
जैन समाज के प्रमुख कोलचंद मेहता ने आचार्य पद के लिए मालव केशरी मुनिराज हितेशविजय म.सा. के नाम का सभी के समर्थन से घोषणा की । आदीनाथ जैन राजेन्द्र श्वेतांबर पेढी ट्रस्ट मोहन खेडा ट्रस्ट के पदाधिकारीयो के द्वारा घोषणा का जोरदार समर्थन किया गया।
पाटोत्सव का हुआ ऐलान
चातुर्मास समिति के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर मुकेश व्यास द्वारा आचार्य पद के लिए मुहूर्त 25 जनवरी 2024 का बताया गया । उक्त घोषणा के बाद उपस्थित जैन समाज के बंधुओं ने एक दूसरे को बधाईयां देकर खुशी जाहिर की ।
इस अवसर पर पृथ्वीराज सेठ, सुजानमल सेठ, फतेहलाल कोठारी, मेघराज जैन, जयन्तीलाल बाफना, कोलचंद मेहता, रमेश लूकंड, मुकेश बाफना, भंवरलाल कांनूगो, माणकमल भंडारी, भंवरलाल वर्धन, भंवरलाल कोमता, पुखराज कांनूगो एवं रमेश बोटी सहित बड़ी संख्या में जैन समाज के बंधु उपस्थित रहे । मोहनखेडा ट्रस्ट एवं भारत भर से आये हुए सभी त्रिस्तुतिक जैन समाज के महानुभावो ने 72 जिनालय में आचार्य पद की घोषणा का पुरजोर के साथ समर्थन किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें