Rajsthan news
काली कल्याणी धाम के मंहत दिनेश सोनी हुए सम्मानित - BHINMAL NEWS
Dinesh-Soni-the-abbot-of-Kali-Kalyani-Dham-honored |
काली कल्याणी धाम के मंहत दिनेश सोनी हुए सम्मानित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 22 दिसंबर 2023 ) BHINMAL NEWS सलूम्बर जिले के ग्राम ओरवाडिया के सुप्रसिद्ध काली कल्याणी धाम के मंहत दिनेश सोनी को पदमावत मीडिया के प्रधान सम्पादक एवं एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन जैन पदमावत के द्वारा ओरवाड़िया निवासी महन्त दिनेश सोनी को उनके जीव दया और सर्व समाज के सद्भावना के उद्देश्य को देखते हुए सम्मान पत्र और उपरने से सम्मानित किया गया।
महन्त दिनेश सोनी क्षेत्र के श्रद्धा के केंद्र काली कल्याणी धाम के गादीपति होने के साथ ही कल्याण धाम ओरवाड़िया के प्रधान सेवक भी है । सलूंबर जिले से एंटी करप्शन एंड क्राइम कन्ट्रोल कमेटी के सूचना प्रकोष्ठ के सदस्य भी है। इस मौके पर सूचना सेल के सदस्य ईश्वरलाल सुथार भी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Rajsthan news
एक टिप्पणी भेजें