राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन किया - SANCHORE NEWS
Health-seminar-organized-on-the-sixth-day-of-seven-day-special-camp-of-National-Service-Scheme |
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन किया - SANCHORE NEWS
सांचौर ( 22 दिसंबर 2023 ) SANCHORE NEWS राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी ममता पंचाल ने बताया कि महाविद्यालय सेमीनार हॉल में आर. डी. फाउडेशन भीनमाल के मैनेजर गजेन्द्रसिंह के मुख्य आतिथ्य एवं मुस्कान फाउडेशन उदयपुर के सीपीआर एवं प्राथमिक उपचार विशेषज्ञ डॉ. दीपक जोशी की अध्यक्षता में एक स्वास्थ्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गजेन्द्रसिंह ने अपने फाउडेशन की विभिन्न सामाजिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया।
डॉ. दीपक जोशी ने स्वयंसेवकों को किसी भी जन को आकस्मिक आघात होने पर सी.पी.आर. देने का तरीका बताया और ग्रामीण क्षेत्र में प्राथमिकी उपचार की उपयोगिता बताई। जिज्ञासु विद्यार्थियों के स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न सवालों के जवाब भी दिये। उसके पश्चात उपप्राचार्य डॉ. मंछाराम के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा की जागरूकता के लिए रानीवाड़ा मुख्य बाजार एवं रहवासीय इलाको में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ. एस.के. उब्बा ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर कर रवाना किया। रैली में स्वयंसेवकों सहित महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थियों ने भी रक्तदान महादान के लिए भी जागरूकता फैलाने का भरकस प्रयास किया गया। साथ ही नजदीकी ग्राम आजोदर में आयोजित हो रही केन्द्र सरकार द्वारा प्रायोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में विज्ञान संकाय प्रभारी डॉ. गणपतराम वाघेला के संयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई ने भाग लिया।
इस अवसर पर बीएड प्रभारी डॉ. विश्राम मीणा, सहायक आचार्य मुश्ताक खान सोर्या, सतीश कुमार, कौशल्या उब्बा, विक्रम कुमार, महेन्द्र गिरी, भंवरलाल गर्ग, रामसहाय मीणा, अशोक महान, प्रकाश कुमार, नेनाराम, हितेश कुमार सहित समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
विशाल रक्तदान शिविर कल
श्री रघुनाथ बिश्नोई मेमोरियल कॉलेज रानीवाड़ा चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन महाविद्यालय के प्रेरणास्त्रोत स्वर्गीय रघुनाथ बिश्नोई में पुण्यस्मृति में विशाल रक्तदान का शिविर नाहर अस्पताल भीनमाल के सानिध्य में आयोजित होगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें