Corona: जयपुर में एक महीने के बच्चे को कोरोना, ऑस्ट्रेलिया से जोधपुर आई युवती भी पॉजिटिव
Rajasthan-Corona-update |
जोधपुर पहुंचा कोरोना, ऑस्ट्रेलिया से आई छात्रा निकली पॉजिटिव - Corona reaches Jodhpur, student from Australia turns out positive
जोधपुर ( 22 दिसंबर 2023 ) राजस्थान के कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश की राजधानी जयपुर में एक महीने का बच्चा कोरोना संक्रमित हो गया। वहीं, जोधपुर में भी एक युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वह पांच दिन पहले ऑस्ट्रेलिया से लौटकर आई थी। इसके बाद से उसकी तबीयत खराब थी। कोरोना के लक्षण दिखने पर उसने जाचं कराई, जिसके बाद शुक्रवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
कोरोना संक्रमित 19 साल की युवती महामंदिर क्षेत्र में रहती है। उसे होम आइसोलेशन में रखा गया है। साथ उसके संपर्क में आए लोगों और परिवार वालों का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है।
Corona cases in Jodhpur अब जोधपुर पहुंचा कोरोना, ऑस्ट्रेलिया से आई छात्रा निकली पॉजिटिव, होम क्वॉरेंटाइन किया
जोधपुर शहर में एक 19 साल की स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव मिली है। यह छात्रा ऑस्ट्रेलिया से जोधपुर आई थी। सर्दी खांसी जुकाम के हल्के लक्षण होने पर जांच करवाई गई, जिसमें वह पॉजिटिव निकली। महामंदिर क्षेत्र में छात्रा को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है। पिछले दिनों युवती के संपर्क में आए परिवार के 10 लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं।
डिप्टी सीएमएचओ प्रीतम सिंह ने बताया कि युवती को ज्यादा परेशानी नहीं है, इसलिए घर पर ही आइसोलेट किया है। जोधपुर में इस साल कोरोना का यह पहला मामला है। गौरतलब है कि कोरोना का नया सब वेरिएंट आने के बाद एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। चिकित्सा विभाग ने भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में मास्क पहन कर रखने की सलाह दी है। हालांकि यह नया सब वेरिएंट अब तक ज्यादा खतरनाक साबित नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि शहर के अस्पतालों में सर्दी-जुकाम-बुखार के लक्षण वाले मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। इसी कारण अब कोविड सैम्पलिंग भी फिर से शुरू की गई है। संदिग्ध लगने वाले लोगों की प्रतिदिन सैम्पलिंग करवाई जा रही है। वहीं डब्ल्यूएचओ की ओर से इस नए वेरिएंट से डरने से ज्यादा सावधानी बरतने की चेतावनी दी है। इस नए वेरिएंट से भारत में फिलहाल कोई बड़ा खतरा नहीं बताया गया है।
पहले जैसलमेर में दो मरीज और इसके बाद जयपुर में कोरोना के दो मरीज मिलने के बाद अब पूरे राजस्थान में अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि अभी खतरे की स्थिति नहीं है, लेकिन चिकित्सा महकमा अलर्ट मोड पर आ गया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा जो कि इन दिनों पूरे राजस्थान में चल रही है, वहां भी सर्दी-जुकाम के लक्षण वाले मरीज चिह्नित किए जा रहे हैं। जैसलमेर में जो कोविड मरीज मिले हैं, उनकी ट्रेवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है।
लगातार बढ़ रहे मरीज
इससे पहले गुरुवार को जयपुर में दो कोरोना सक्रंमित मिले थे। वहीं, बुधवार को जैसलमेर में भी दो कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे। वहीं, आज शुक्रवार को भी दो संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे प्रदेश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।
स्टेट कोविड मैनेजमेंट टीम का गठन
इधर, कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने एक आदेश जारी कर स्टेट कोविड मैनेजमेंट टीम का गठन कर दिया है। इसे लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा ने बताया- केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में कोविड प्रबंधन के लिए प्रदेश में टीम का गठन किया गया है।
शिवप्रसाद नकाते नोडल अधिकारी नियुक्त
चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिवप्रसाद नकाते को स्टेट कोविड मैनेजमेंट कमेटी का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रबंधक निदेशक आरएमएससीएल अनुपमा जोरवाल, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर, राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी, अति. निदेशक ग्रामीण स्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा, एसएमएस अस्पताल की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. भारती मल्होत्रा, आईडीएसपी के स्टेट नोडल अधिकरी डॉ. प्रवीण असवाल, आरयूएचएस के डॉ. अजीत सिंह और राजमेस की उप निदेशक डॉ. वंदना शर्मा को इस कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह कमेटी कोरोना की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठाएगी।
सरकार जारी कर चुकी है एडवाइजरी
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। सरकार ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को सर्दी, जुकान और खांसी के मरीजों से दूरी बनाने के लिए कहा है। साथ ही ऐसे लक्षण वाले मरीजों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें