श्री क्षत्रिय युवक संघ का चार दिवसीय बालिका शिविर 27 को होगा संपन्न - JALORE NEWS
![]() |
Rashmikavar-moved-forward-taking-inspiration-from-bright-history |
उज्जवल इतिहास से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े रश्मिकवर - Rashmikavar moved forward taking inspiration from bright history
जालौर ( 26 दिसंबर 2023 ) क्षत्रिय इतिहास में पुरुषों के साथ-साथ नारी के महत्व को कभी नकारा नहीं जा सकता। प्रत्येक महापुरुष के पीछे किसी नारी का सार्थक के साथ सद कार्य पूर्वक किए गए प्रयास का विशेष हाथ होता है जिससे वह सफलता प्राप्त करते हैं।
यही कारण है कि भगवान श्री राम से पहले सीता जी और कृष्ण से पहले राधा रुकमण जी का स्मरण किया जाता है। शिव के साथ शक्ति ना हो तो उपासना भी अधूरी रह जाती है। यह बात श्री क्षत्रिय युवक संघ के बालिका प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर में शिविर प्रमुख रश्मिकंवर ने कहीं।
शहर के विद्या भारती शिक्षण संस्थान में 24 दिसंबर से बालिकाओं का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ जिसमें जालौर पाली सिरोही सिवाना बालोतरा सहित क्षेत्र की सैकड़ो बालिकाएं क्षत्रियत्व का प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए अपने जीवन में सद्गुणों को उतारने का प्रशिक्षण ले रही है। संघ के संस्थापक तनसिंह जी की 100 वी जन्म जयंती को लेकर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 28 जनवरी को होने वाले शताब्दी समारोह कार्यक्रम के वार्षिक कार्यक्रमों के निमित्त इस बालिका शिविर का भी आयोजन प्रचार प्रसार के लिए हो रहा है।
सैकड़ो बालिकाओं ने प्रत्येक क्षत्रिय के घर संघ की बात पहुंचाते हुए लाखों की संख्या में भाग लेने के लिए प्रयास करने की अपील की। वरिष्ठ स्वयंसेवकों सहित शहर के राजपूत परिवार व्यवस्थाओं का कार्य देख रहे हैं और बालिकाओं को प्रशिक्षण राजपूत महिलाओं और किशोरियों द्वारा ही प्रदान किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न खेल, बौद्धिक, यज्ञ, प्रार्थना, सहगीत और चर्चा को निर्धारित पाठ्यक्रम में सम्मिलित किया जाता है। संघ के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार इतिहास पर आधारित जानकारी को शामिल किया जाता है।
शिविर में पथक शिक्षिका राजलक्ष्मी कंंवर थोब, सुमन कंंवर बेदाना, सोनू कंंवर काठाडी, खुशबू कंवर तडवा, वैभव कंवर ढुंडा,निर्मल कंवर सिवाना, प्रमिला कंवर भऊडा,मानवेंद्र कंवर भवरानी और घटनायिकाओ के रूप में राजलक्ष्मी कवर थोब,
बालूकंवर माण्डाणी,अनिशाकंवर सेेदरिया,विजयलक्ष्मी कंवर मालपुरा, सुमन कंवर बेदाना, खुश्बू कंवर तडवा, वैभव कंवर ढुण्डा, ललकार कंवर ढुंडा, महिमा कंवर सापणी, जयश्री कंवर अलावा, विनिशा कंवर थुम्बा, सोनू कंवर काठाड़ी, प्रियंका कंवर धिंगाणा, अनुपम कंवर बलुपुरा, रूप कंवर उखरडा, किस्मत कंवर प्रतापगढ, सुमन कंवर प्रतापगढ, स्वरूप कंवर वरिया,हनुप्रिया कंवर उखरडा और डिम्पल कंवर विरोल कार्य देख सहयोग कर रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें