Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case : पुलिस की पहली कार्रवाई, शूटर्स का सहयोग करने वाला गिरफ्तार
![]() |
Sukhdev-Singh-Gogamedi-Murder-Case |
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case : पुलिस की पहली कार्रवाई, शूटर्स का सहयोग करने वाला गिरफ्तार
जयपुर ( 9 दिसंबर 2024 ) Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case : राजस्थान के सबसे चर्चित सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में राजस्थान पुलिस ने शनिवार को पहली गिरफ्तारी की है। पकड़े गए रामवीर पर शूटर रोहित राठौड़ व नितिन फौजी का जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर तक पहुंचने में सहयोग करने का आरोप है।
सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड में राजस्थान पुलिस को पहली सफलता हाथ लगी है। शूटर रोहित और नितिन का जयपुर में सहयोग करने वाले रामवीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रामवीर नितिन फौजी हरियाणा के गांव का रहने वाला है। जयपुर में वारदात में आरोपी रामवीर ने शूटर्स का पूरा सहयोग किया था। जयपुर कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ के निर्देश पर जीएसटी क्राइम ब्रांच व एसआईटी टीम ने आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार किया है। सुखदेव सिंह पर हुई फायरिंग के बाद आरोपी ही बाइक से दोनों शूटर को अजमेर रोड बगरू के आसपास छोड़कर आया था।
उल्लेखनीय है कि 5 दिसंबर को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Rashtriya Rajput Karni Sena) प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की राजधानी जयपुर के श्याम नगर स्थित आवास पर हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई राजपूत नेता की सनसनीखेज हत्या के बाद राजस्थान में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ। गोगामेडी के घर पर हुई गोलीबारी के दौरान एक हत्यारे की जवाबी कार्रव्वाई में मौत हो गई थी। मारे गए हत्यारे की पहचान नवीन सिंह शेखावत के रूप में की गई।
गोलीबारी में गोगामेड़ी का एक सुरक्षा गार्ड भी गंभीर रूप से घायल हो गया। गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना प्रमुख की हत्या के बाद उनके समर्थकों ने राजस्थान बंद का आह्वान किया था। उनके समर्थकों ने अस्पताल के बाहर रोड को अवरुद्ध कर दिया, जहां उन्हें गोली लगने के बाद ले जाया गया था, और मांग की कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
जयपुर के अलावा, राज्य के चूरू, उदयपुर, अलवर जोधपुर सहित विभिन्न में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। हाल ही के विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी ने हत्या की जांच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) से करवाने की मांग की है। हालांकि, मुख्यमंत्री पद को लेकर घोषणा नहीं होने के चलते अशोक गहलोत प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हैं।
इधर, खबर है कि सुखदेव सिंह हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा कपूरीसर पर शिकंजा कसने के लिए राजस्थान पुलिस ने उसके गांव के 850 ऐसे लड़कों की सूची तैयारी की है, जो रोहित गोदारा के सम्पर्क में हैं। पुलिस को उम्मीद है कि उन लड़कों से पूछताछ में रोहित गोदारा के बारे में कुछ जानकारी मिल सकती है।
उल्लेखनीय है कि रोहित गोदारा राजस्थान के बीकानेर जिले की लूणकरणसर तहसील के गांव कपूरीसर का रहने वाला है। रोहित ने 10वीं क्लास पास करने के बाद मोबाइल टेक्नीशियन का काम शुरू किया।
साल 2010-11 में रोहित गोदारा पर पहली बार जानलेवा हमले का मामला दर्ज हुआ। उसके बाद यह जुर्म की दुनिया में कदम रखा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़कर गैंगस्टर बन गया।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा के गंभीर अपराध के करीब 32 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। राजस्थान में कारोबारियों से 5 करोड़ से लेकर 17 करोड़ तक की रंगदारी मांग चुका है। सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट व पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड में भी रोहित गोदारा का नाम आया।
खबरों की मानें तो रोहित गोदारा ने पवन कुमार के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया और 13 जून 2022 को दिल्ली से दुबई (Dubai) भाग गया। कहा जा रहा है कि वह इस समय लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बरार के साथ कनाड़ा में है।
बता दें कि सूखदेव सिंह गोगामेड़ी की दो शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्य सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या से सूबे का माहौल गर्म है. हत्याकांड के बाद बुधवार को राज्य भर में आंदोलन का सिलसिला चलता रहा. हालांकि बातचीत के बाद आंदोलन बंद करा दिया गया. आज उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
सुखदेव सिंह का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में ही किया गया. गोगामेड़ी का शव ढाणी गांव में पहुंचा. उनके अंतिम दर्शन के लिए कई लोग इकट्ठा हुए. इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए.
दोनों शूटरों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित…
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में फरार चल रहे दोनों शूटरों के दिल्ली के आसपास छिपे होने का इनपुट मिलने पर गुरुवार देर रात से छापेमारी बढ़ा दी गई। दोनों शूटरों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित होने के बाद राजस्थान पुलिस के साथ-साथ हरियाणा, दिल्ली व पंजाब पुलिस की स्पेशल टीमें संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। वहीं इन राज्यों की स्पेशल टीमें लॉरेंस गैंग से जुड़े गुर्गों से जानकारी जुटा रही हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें