विकसित भारत संकल्प यात्रा सियाणा शिविर में 2 भामाशाहों ने 4 टीबी रोगीयों को लिया गोद - JALORE NEWS
Will-provide-nutrition-kits-to-TB-patients-till-the-treatment-period |
उपचार अवधि तक टीबी रोगीयों को उपलब्ध करवाएंगे पोषण किट - Will provide nutrition kits to TB patients till the treatment period
जालोर ( 23 दिसंबर 2023 ) JALORE NEWS विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सियाणा में आयोजित शिविर में भामाशाहों ने टीबी रोगीयों को पोषण सामग्री उपलब्ध करवा कर संबल प्रदान किया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. असीम परिहार ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान सियाणा में आयोजित शिविर में आहोर विधायक महोदय छगनसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में भामाशाह जौहरीलाल जी अग्रवाल एवं शैतान सिंह जी ने उस क्षेत्र में उपचारित 4 टीबी रोगीयों को गोद लिया। भामशाह द्वारा इन टीबी रोगीयों को उपचार अवधि तक प्रत्येक माह पोषण सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। विभाग इन भामाशाहों का आभार वयक्त करता है।
उन्होने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत निक्षय संबल योजना का संचालन किया जा रहा है जिसमें भामाशाह के सहयोग से उपचारित टीबी रोगीयों को ईलाज के दौरान प्रतिमाह पोषण सामग्री जैसे दाल, चावल, गुड, सोयाबीन, तेल इत्यादि सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। नियमित उपचार एवं पोषक आहार टीबी रोगीयों के ठीक होने में बड़ी भूमिका निभा सकते है।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी, बीडीओ श्रवण सिंह बालोत, प्रधान नारायण सिंह, चिकित्साधिकारी डा. महेन्द्र चौहान, डा. अनिल बिश्नोई, बीएचएस श्रवण कुमार, जयंतिलाल समेत कई जन मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें