मुस्लिम समाज क्रिकेट और वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी 4 मैच खेले गए - JALORE NEWS
4-matches-were-also-played-on-the-second-day-of-Muslim-Samaj-Cricket-and-Volleyball-Competition. |
मुस्लिम समाज क्रिकेट और वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी 4 मैच खेले गए - JALORE NEWS
जालौर ( 25 दिसंबर 2023 ) मुस्लिम समाज क्रिकेट और वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज क्रिकेट के पहले मैच क्रेज़ी 11 एवं केजीएन के बीच हुआ जिसमें 3 विकेट पर केजीएन ने 107 रन बनाए जवाब में केजीएन 11 स्टार 28 रन पर ऑल आउट हो गई मैच के मैन ऑफ द मैच केसर मेहर रहे दूसरे मैच में इकबाल 11 ने चार विकेट पर 120 रन बनाए जिसमें मोहम्मद रब्बानी ने तीन ओवर में पांच रन देकर 5 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच रहे जवाब में मलिक वॉरियर्स 46 रन पर ऑल आउट हो गई तीसरा मैच जीविका एवं सायला के मध्य हुआ । जिसमें जीविका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में सात विकेट पर 61 रन बनाए वही सायला ने 7.1 ओवर में छह विकेट पर जीत दे की चौथा मैच जालौर 11 एव केजीएन कोलर के क्लब के मध्य हुआ ।
जिसमें जिलों 11 ने 10 ओवर में 7 विकेट पर 69 रन बनाए जवाब में 7.2 ओवर में मे पांच विकेट से कैजीएन विजेता रहा ।
जिसमें जाकिर हुसैन मैन ऑफ द मैच रहे । वॉलीबॉल का सेमीफाइनल मैच जान निसार क्लबएवं कुंवारा क्लब के बीच खेला गया जिसमें निर्णायक की भूमिका में असलम खान नूर मोहम्मद क्रिकेट के निर्णायक में शराफत अली एवं शाहनवाज खान रहे वही जान निसार ग्रुप के नाहिद अली आसिफ खोकर मोहजीद मालिक इकलास मेहर शाहरुख मेंहर व तमाम क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें