राजस्थान विधानसभा की नई डायरी में भगवान महावीर स्वामी के चित्र का समावेश
Inclusion-of-picture-of-Lord-Mahavir-Swami-in-the-new-diary-of-Rajasthan-Legislative-Assembly |
राजस्थान विधानसभा की नई डायरी में भगवान महावीर स्वामी के चित्र का समावेश
जयपुर ( 16 अप्रैल 2024 ) अत्यन्त हर्ष का विषय है कि राजस्थान विधानसभा की वर्ष 2024-25 की दैनन्दिनी का प्रकाशन इतिहास में पहली बार भारतीय वर्ष के अनुसार नव संवत्सर 2081 के चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा के दिन से प्रारम्भ हो रहा है l इस अभिनव पहल की शुरूवात माननीय मुख्यमंत्री और माननीय विधानसभा अध्यक्ष की दूरगामी सोच को प्रदर्शित करता है l
राजस्थान विधानसभा के प्राक्कलन समिति क के सहायक सचिव एवं नोडल अधिकारी नरेश कुमार जी जैन और राजस्थान विधानसभा अधिकारी परिषद् के अध्यक्ष एवं अल्पसंख्यकों के कल्याण सम्बन्धी समिति के सहायक सचिव लोकेश कुमार जी जैन ने बताया कि दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के कैलेण्डर चैत्र माह से फाल्गुन माह तक के लिए कई दशकों से बन रहें है और अबकी बार अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय के लिए प्रसन्नता का विषय यह भी है की राजस्थान विधानसभा की दैनन्दिनी का प्रकाशन भी चैत्र माह से किया जा रहा है इससे भी बड़ी खुशी इस बात की है कि राजस्थान विधानसभा की दैनन्दिनी में फरवरी 2025 मे वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर स्वामी की फोटो का भी समावेश किया गया है l
इस अवसर पर राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के संरक्षक अशोक बांठिया बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने समाज को नई दिशा प्रदान करने एवं नई पीढ़ी को महापुरूषों का स्मरण बनाए रखने के लिए ऐसे - ऐसे महापुरूषों को विधानसभा की दैनन्दिनी में शामिल किया है जो भारत में ही नही अपितु सम्पूर्ण विश्व में अपनी आध्यात्मिकता और विद्वता की अमिट छाप छोड़ गये है l
राजस्थान समग्र जैन युवा परिषद् के अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने बताया कि राजस्थान विधानसभा की दैनन्दिनी में फरवरी 2025 मे वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर स्वामी के चित्र का समावेश करने पर जैन समुदाय के युवा वर्ग एवं युवा परिषद् के सभी पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा,विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी,सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक,विधानसभा सचिव महावीर प्रसाद शर्मा,मुख्य सचिव सुधांश पंत,अल्पसंख्यक मामलात विभाग के शासन सचिव राजन विशाल और निदेशक नलिनी कठोतिया का आभार प्रकट किया l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें