श्री 48 पारा कुमावत युवा शक्ति संगठन की कार्यकारिणी घोषित - JALORE NEWS
![]() |
Shri-48-Para-Kumawat-Yuva-Shakti-Sangathan-s-executive-committee-declared |
अध्यक्ष पद के लिये हरीश पोणेचा व महेन्द्र राठौड़ सचिव निर्वाचित - Harish Ponecha and Mahendra Rathod were elected as president and secretary respectively.
जालौर ( 5 जुन 2024 ) JALORE NEWS श्री 48 पारा कुमावत युवाशक्ति संगठन के सदस्य एवं मारू कुम्हार समाज पट्टी के समाज बंधुओ की बैठक का आयोजन मादड़ी चौराहे स्थित समाज की भूमि पर किया गया।
बैठक में पिछले वर्षों में किए गए रचनात्मक कार्यों को लेकर चर्चा करते हुए संगठन का विधिक रूप से रजिस्ट्रेशन करने का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा श्री 48 पारा कुमावत युवा शक्ति संगठन (मारू कुम्हार) की कार्यकारिणी की घोषणा सर्वसम्मति से की गई एवं सदस्यों को दायित्व सौंपा गया।
यह कार्यकारिणी 3 वर्ष के लिए कार्य करेगी। अध्यक्ष पद पर हरीश पोणेचा अगवरी, सचिव एडवोकेट महेन्द्र राठौड़ जालोर, कोषाध्यक्ष नारायणलाल सुन्दवेशा मादड़ी, संरक्षक पद पर कुयाराम रोटांगन मादड़ी, राणाराम मेवाड़ा जोड़ा, अमृतलाल रोटांगन गुड़ा बालोतान, गोविंदलाल खीटन चरली, पेकाराम सालेसा हरजी, उपाध्यक्ष पद पर रमेश मेवाड़ा गुड़ा बालोतान, कुंदनमल पोणेचा तखतगढ़, दिनेश कुमार मालवीय मादड़ी, मंगलाराम कोदालिया मादड़ी, किशनलाल डाबी तखतगढ़, सहकोषाध्यक्ष पद पर खंगारमल मेवाड़ा गुड़ा बालोतान, सहसचिव पद पर उत्तमचंद देवड़ा जालोर, संगठन मंत्री पद पर हीरालाल देवड़ा जालोर, किशोर कुमार कोदालिया गुड़ा बालोतान, प्रवक्ता पद पर सूजाराम प्रजापत आहोर, सह प्रवक्ता पद पर नारायणलाल मेवाड़ा जोड़ा, मीडिया प्रभारी परशुराम रोटांगन तखतगढ़, प्रचार मंत्री जितेंद्र कुमार मारू मादड़ी साथ ही 70 सदस्यों को निर्वाचित किया गया। बैठक में किशोर कुमार कोदालिया ने वर्ष 2023 एवं 2024 के मेले का आय व्यय ब्यौरा प्रस्तुत किया जिसका बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा अनुमोदन किया गया।
बैठक में कार्यकारिणी में 19 गांव के सदस्यों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। कार्यकारिणी के प्रत्येक सदस्य के 2100 रुपए वार्षिक शुल्क निर्धारित की गई। उक्त कार्यकारिणी में थांवला मठाधीश सुखदेव भारतीजी मादा भाखरी का सानिध्य एवं आशीर्वाद के रूप में नाम रहेगा।
नवीन गठित की गई कार्यकारिणी आने वाले दिनों में विस्तार करते हुए समाज के कल्याण एवं सामाजिक कार्यों को करने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा। वर्ष 2025 में प्रतिभावान सम्मान समारोह एवं मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सुखराज, मगराज, हिमताराम, गोविंदलाल, राजाराम, कांतिलाल, नारायणलाल, जयंतीलाल, कानाराम, मंगलाराम, रमेश कुमार, अमराराम, रुपाराम, देवाराम, सवाराम, छगनलाल, ओखाराम, भंवरलाल, डूंगाराम, मंसाराम, गणेशाराम, अशोक कुमार, मांगीलाल, कुपाराम, रतन, सुरेश, तेजाराम सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें