राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रविवार को रहेंगे जालोर जिले के दौरे पर - JALORE NEWS
Will-participate-in-various-programs-in-Jalore-district |
जालोर जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत - Will participate in various programs in Jalore district
जालोर ( 28 जून 2024 ) JALORE NEWS राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर 30 जून, रविवार को जालोर जिले के दौरे पर रहेंगे जहाँ वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
प्राप्त कार्यक्रमानुसार राज्य के शिक्षा (विद्यालयी/संस्कृत) एवं पंचायती राज विभाग मंत्री मदन दिलावर 30 जून, रविवार को प्रातः 4 बजे फालना से प्रस्थान होकर प्रातः 5.30 बजे जालोर पहुँचेंगे जहाँ वे प्रातः 9 बजे सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे तत्पश्चात् प्रातः 11 बजे चामुण्डा गार्डन जालोर में घुमन्तु जाति परिवारों के साथ संवाद कार्यक्रम करेंगे। दोपहर 2 बजे सामतीपुरा रोड़ जालोर पर शनिधाम के सामने स्थित जय भोलेनाथ रिसोर्ट में स्कूल शिक्षा परिवार जालोर द्वारा शिक्षा मंत्री का स्वागत तथा‘‘एक पेड़ देश के नाम’’ पर्यावरण महोत्सव पर चर्चा का आयोजन होगा।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर दोपहर 3.30 बजे आईटीआई जालोर के पीछे स्थित गणेश गार्डन में मेधावी छात्र-छात्राओं के अभिनन्दन समारोह में भाग लेंगे तथा सायं 5 बजे सर्किट हाउस जालोर में महाविद्यालय एवं कोचिंग संचालक, भारत विकास परिषद् के पदाधिकारियों, पैट्रोल पम्प संचालक, गैस एजेन्सी संचालक, गौशाला संचालकों के साथ वृक्षारोपण पर चर्चा करेंगे तत्पश्चात् सायं 6 बजे सर्किट हाउस जालोर में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
शिक्षा मंत्री सायं 7.30 बजे सामतीपुरा रोड़ पर पंचायत समिति जालोर के पास स्थित अग्रवाल धर्मशाला में व्यापार मण्डल जालोर के साथ ‘‘एक पेड़ देश के नाम’’ वृक्षारोपण पर चर्चा करेंगे जिसमें अनाज मण्डी व्यापार संघ, सब्जी मण्डी व्यापार संघ व किसान संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसके उपरांत वे रात्रि 10 बजे जालोर से फालना के लिए प्रस्थान करेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें