दिन पर भर रामजी को याद किया तो रामजी ने रामेश्वर को घर भेजा - SIROHI NEWS
He-remembered-Ramji-the-whole-day-and-then-Ramji-sent-Rameshwar-home |
दिन पर भर रामजी को याद किया तो रामजी ने रामेश्वर को घर भेजा - SIROHI NEWS
कालन्द्री ( 10 जुलाई 2024 ) SIROHI NEWS उपतहसील क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर अम्बालाल हरिजन के पुत्र के शादी के लिए नटवर सिंह से जिक्र किया तो प्रेरक की भूमिका निभाते हुए ।
अम्बालाल की व्यथा (पीड़ा ) नटवर सिह ने तुरंत ही अपना सामाजिक धर्म निभाते हुए ग्रामीण उत्थान मानव सेवा संस्था के संयोजक रामेस्वर लाल विश्नोई से वार्तालाप की जिससे नशा मुक्ति एवं पुनर्वास कालन्द्री के कर्मचारी के परिवार में शादी समारोह में अचानक पहुँच कर मायरा के 31 हजार दिए।
जिससे हरिजन अम्बालाल फूले नही समा सके ओर कहा की दिन भर राम को याद किया तो शाम को रामेस्वर लाल आये।राम ने ही इस पुण्य कार्य के लिए भेजा। वही उत्तम हरिजन ने आँसू निकल पड़े इस कठिन परिस्थिति में महंगाई के समय में आर्थिक रूप से कमजोर की सहायता ही नही बल्कि शादी में जो भी अलग से सहयोग होगा वह भी करेंगे।
इस मौके पर सीताराम सारण परियोजना समन्वयक नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र कालन्द्री, स्वास्थ्य कर्मी मोती लाल रांगी,की मौजूदगी में नेक कार्य किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें