भीनमाल में मेघवाल समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने 250 प्रतिभाओं को किया सम्मानित - BHINMAL NEWS
State-Minister-Manju-Baghmar-honored-250-talents |
भीनमाल में मेघवाल समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने 250 प्रतिभाओं को किया सम्मानित - BHINMAL NEWS
जालोर ( 28 अक्टूबर 2024 ) BHINMAL NEWS केंद्रीय विधि और न्याय एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल एवं राज्य की सार्वजनिक निर्माण विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने सोमवार को भीनमाल शहर के तलबी रोड स्थित लुंम्बनाथ जी महाराज धूणा पर आयोजित मेघवाल समाज प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 में शिरकत की।
मेघवाल समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि उन्हें आज लुम्बनाथ महाराज की तपोस्थली पर आने का और समाधि पर दर्शन करने का अवसर मिला है। उन्होंने संतों एवं महापुरुषों द्वारा कही गई बातों को भजन की पंक्तियों के माध्यम से बताते हुए उनकी बातों के माध्यम से अपने जीवन को सार्थक बनाने और उनके आदर्शों व गुणों को जीवन में उतारने की बात कही। उन्होंने प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने की बात कहते हुए संत रविदास महाराज, कबीरदास, लोक देवता बाबा रामदेव व भीमराव अंबेडकर के आदर्श एवं गुणों को जीवन में उतारकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने समाज के उत्थान में महिला शिक्षा को आवश्यक बताते हुए महिलाओं को शिक्षा के माध्यम से हर क्षेत्र में आगे बढ़कर समाज व देश का नाम रोशन करने की बात कही।
केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने कार्यक्रम में मेघवाल समाज की 250 प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
इस दौरान भीनमाल प्रधान किरण भारतीय, भंवरलाल मेघवाल सहित मेघवाल समाज के गणमान्य नागरिक सहित प्रतिभावान विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें