मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने शोकाकुल परिवारजनों से मुलाकात कर बंधाया ढांढ़स - JALORE NEWS
Chief-Whip-Jogeshwar-Garg-met-the-bereaved-family-and-consoled-them |
मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने शोकाकुल परिवारजनों से मुलाकात कर बंधाया ढांढ़स - JALORE NEWS
जालोर ( 7 नवम्बर 2024 ) JALORE NEWS राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने गुरूवार को बावतरा ग्राम में करन पुरोहित, नरपतिंसंह दहिया व हड़मतसिंह सोढ़ा के निवास स्थान पर जाकर दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोकाकुल परिवार को ढांढ़स बंधाया।
इस दीपसिंह धनानी, तुलसाराम चौधरी, डायालाल राजपुरोहित, भीमसिंह धवेशा, केवलदाराम चौधरी, सुरेश वैष्णव, मुकेश राजपुरोहित, पारसमल राजपुरोहित, नेपालसिंह भुंडवा, उत्तमसिंह जीवाणा व तख्तसिंह तालियाणा सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
मुख्य सचेतक ने भीनमाल पहुँच शोक संतप्त परिवारजनों को दी सांत्वना
भीनमाल शहर में 3 नवम्बर को पार्षद श्याम बोहरा की पुत्री श्रीमती कविता व उसके पुत्र व पुत्री की एसी शॉर्ट सर्किट के कारण हुई दुर्घटना में निधन तथा माली किशनाराम के निधन पर राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने गुरूवार को भीनमाल पहुँच शोक संतप्त परिवारजनों को सांत्वना दी।
इस अवसर पर श्रवण सिंह राव, वन्नेसिंह गोहिल, दीपसिंह धनानी, विष्णु चेतानी, महेन्द्र सोलंकी आदि उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें