आहोर में मां आशापुरा और मामाजी महाराज की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ - JALORE NEWS
Inauguration-of-the-three-day-Pran-Pratishtha-Mahotsav-of-Maa-Ashapura-and-Mamaji-Maharaj-in-Ahor |
आहोर में मां आशापुरा और मामाजी महाराज की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ - JALORE NEWS
आहोर ( 7 नवंबर 2024 ) आहोर नगर में आशापुरा माताजी और मामाजी मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव के अंतर्गत गांव में मूर्तियों की भव्य शोभायात्रा और कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें देवासी समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और पूरा गांव जयकारों से गूंज उठा।
रबारीयो का वास में आयोजित इस महोत्सव में आशापुरा माताजी, सोनगरा मामाजी और हिंगोला वीर मामाजी की मूर्तियों की प्रतिष्ठा की जा रही है। आयोजन के तहत मां चामुण्डा मंदिर से अग्नि ज्योत लाकर ढोल-नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इस आयोजन में रोज परिवार और बस्ती के लोगों ने विशेष सहयोग दिया।
महोत्सव में आहोर मठाधीश सुंदर पुरी महाराज, भोपाजी विरकाराम रोज़ बालवाड़ा, भोपाजी बलाराम रोज़ और समाज के अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे। साथ ही कार्यकर्ता दलाराम रोज़, हमीराराम रोज़, सोबाराम रोज़, वचनाराम रोज़, उमाराम रोज़, तलछाराम रोज़, पेमाराम जी रोज़, गजाराम रोज़, नाथाराम रोज़, जीवाराम रोज़, जालाराम रोज़, गीगाराम रोज़, प्रकाश रोज़, पुष्पेंद्र रोज़, प्रवीण रोज़, आशु रोज़, जालाराम रोज़, परबत रोज़ और विक्रम लेटा सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें