पीएम सूर्य घर योजना का अधिकाधिक लाभ उठावे : देवड़ा - BHINMAL NEWS
Take-maximum-advantage-of-PM-Surya-Ghar-Yojana-Devda |
पीएम सूर्य घर योजना का अधिकाधिक लाभ उठावे : देवड़ा - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 7 नवंबर 2024 ) BHINMAL NEWS जोधपुर विद्युत वितरण निगम के स्थानीय सहायक अभियंता कार्यालय में पीएम सूर्य घर योजना के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करने हेतु शिविर का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर विद्युत वितरण निगम के अधिशाषी अभियन्ता भरत देवडा ने पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत नये रूफ टॉप सोलर लगाने हेतु अधिक से अधिक प्रचार प्रसार के लिए पत्रकारों एवं उपभोक्ताओं को विस्तार से जानकारी दी । विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भरत देवडा ने रूफ टॉप सोलर संबंधी जानकारी दी एवं नये रूफ टॉप सोलर के लिए पंजीकरण करने की प्रक्रिया को भी समझाया ।
अधिशाषी अभियन्ता भरत देवड़ा ने विद्युत विभाग की कार्य प्रणाली के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सोलर पेनल सूर्य ऊर्जा को बिज़ली में परिवर्तित करती हैं । इनवर्टर सोलर पेनल द्वारा उत्पन्न बिजली को डीसी से एसी करंट में परिवर्तित करता हैं । एसी करंट मेन स्वीच को जाता है, जिससे संपूर्ण घर में बिजली का उपयोग होता है । उपयोग में ली गई ऊर्जा व उत्पाती अतिरिक्त ऊर्जा नेट मीटर दर्शाता है । अतिरिक्त बिजली ग्रिड में चली जाती है । सौर ऊर्जा की उपलब्धता कम होने पर उत्पादन में कमी होती है, तब ग्रिड से ऊर्जा का आयतन होता है ।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा के शाखा प्रबंधक किशनसिंह गहलोत ने पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर रूफटाॅप सिस्टम का लाभ उठाने का आव्हान करते हुए कहा कि इस योजना के तहत बैंक से भी ॠण प्राप्त किया जा सकता है । अधिकृत विक्रेता के माध्यम से क्रय किये गये सोलर रूफटाॅप सिस्टम की संपूर्ण गारंटी भी रहती है ।
पत्रकारों एवं उपभोक्ताओं के सवालों का जवाब देते हुए अधिशाषी अभियन्ता भरत देवडा ने कहा कि इस योजना के तहत अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए जनता को जागरूक करने की जरूरत है । इस कार्य के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें