भीनमाल विकास परिषद के स्थापना दिवस पर कई मुद्दों पर हुई चर्चा - BHINMAL NEWS
![]() |
Many-issues-were-discussed-on-the-foundation-day-of-Bhinmal-Vikas-Parishad |
भीनमाल विकास परिषद के स्थापना दिवस पर कई मुद्दों पर हुई चर्चा - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 15 मई 2025 ) BHINMAL NEWS गत वर्ष से मानवीय सेवा, जीवदया एवं पर्यावरण संरक्षण संबंधित कार्य करने वाली अग्रणी संस्थान भीनमाल विकास परिषद - की स्थापना दिवस पर परिषद् के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई l
इस बैठक में भीनमाल विकास परिषद द्वारा गत एक वर्ष में किए गए कल्याणकारी सेवा कार्यों की समीक्षा की गयी l पिछले एक वर्ष से भीनमाल विकास परिषद विभिन्न ऋतुओं के अनुसार सर्दी, गर्मी एवं बारिश में जीव दया व मानव सेवा के कार्य कर रही है l
मुख्य रूप से ग्रीष्म समय की आग उगलती तपती गर्मी में क्षेत्र की उन गली, मोहल्लो एवं जरूरतमंद गरीब बस्तियों में प्रतिदिन पानी के टेंकारों से पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाई गई। जहां पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के नल कनेक्शन भी उपलब्ध नहीं है l इसी सेवा को आगे बढ़ाते हुए परिषद सदस्य संदीप देसाई ने बाहर से आने जाने वाले राहगीरों के लिए स्थानीय करड़ा चौराहे पर एक अस्थाई प्याऊ का संचालन भी करवाया l
इसी के साथ वर्षा काल में भीनमाल विकास परिषद ने क्षेत्र में सैकड़ो पौधारोपण कर स्थानीय लोगों को पर्यावरण से संबंधित जागरूक किया l स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर पर्यावरण बचाओ जैसी धारणाओं को सिद्ध करने का प्रयास किया l
मिडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि भीनमाल विकास परिषद द्वारा इस गर्मी में जीव दया सेवा की संकल्पना को सिद्ध करते हुए स्थानीय केदारनाड़ी में गौ माता के लिए प्रतिदिन हरे चारे की व्यवस्था की जा रही है l साथ ही गत सर्दी की कड़ाके की ठंड में परिषद सदस्य गोपालचंद बालोत व संदीप देसाई ने स्वयं भामाशाह बन सड़क व रेल की पटरियों के किनारे सो रहे जरूरतमंद असहाय लोगो को कम्बले वितरित कर मानवता का परिचय दिया l
ठंड से ठिटूरते हुए असहाय लोगों को भीनमाल विकास परिषद के सदस्य अशोक धारीवाल ने अपने बड़े भ्राता की स्मृति में सदस्यों के साथ जरूरतमंद बस्तियों व राजकीय अस्पताल में जाकर मरीजों एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरित किये l
इसी प्रकार के सेवा कार्यों को भीनमाल विकास परिषद द्वारा भविष्य में निरंतर रूप से जारी रखने संबंधी कार्य योजना पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया l
बैठक में ओमप्रकाश खेतावत, भरत अग्रवाल, राजेंद्र छाजेड, सुमित बाहेती, जितेन्द्र सोनगरा, दिनेश जालोरी, संदीप देसाई, अशोक धारीवाल, सुरेश सोलंकी, मीठालाल जांगिड़, गोपालचंद बालोत, अरविंद महेश्वरी, नारायण जांगिड़ एवं दिनेश भाटी सहित कई सदस्य मौजूद रहे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
إرسال تعليق