रन फॉर जालोर से हुआ जालोर महोत्सव के दूसरे दिन का आगाज़ - JALORE NEWS
![]() |
Run-for-Jalore-begins-the-second-day-of-Jalore-Festival |
रन फॉर जालोर से हुआ जालोर महोत्सव के दूसरे दिन का आगाज़ - JALORE NEWS
JALORE ( 21 February 2021 ) जालोर महोत्सव के दूसरे दिन प्रातः हनुमानशाला से स्टेडियम प्रांगण तक रन फॉर जालोर का आयोजन किया गया। रन फ़ॉर जालोर को जालोर महोत्सव के मुख्य समन्वयक उपखण्ड अधिकारी चंपालाल जीनगर, जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर एवं एचपीसीएल के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रन फॉर जालोर में युवाओं ने जालोर महोत्सव की टी-शर्ट व टोपी पहनकर उत्साहपूर्वक भाग लिया। समन्वयक हीनल व्यास ने बताया कि सीनियर वर्ग में महेंद्रसिंह राजपुरोहित प्रथम, महेंद्र कुमार द्वितीय एवं जामाराम देवासी तृतीय स्थान पर रहे जबकि जूनियर वर्ग में अरविंद देवासी ने प्रथम, किशोर सोलंकी ने द्वितीय और मनोहर राणा ने तीसरा स्थान अर्जित किया। बालिका वर्ग में संगीता प्रथम, पीनल द्वितीय एवं हर्षिता तृतीय पायदान पर रही। विशेष योग्यजन मूकबधिर वर्ग ने भी रन फ़ॉर जालोर में उत्साहपूर्वक भाग लिया जिसमें अमराराम प्रथम, गोदाराम द्वितीय तथा ओमप्रकाश ने तृतीय स्थान अर्जित किया। वरिष्ठ नागरिक में सर्वत अख्तर ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता में लगभग चार सौ प्रतिभागियों ने शिरकत की।
Run for Jalore begins the second day of Jalore Festival
Jalore (21 February 2021) On the second day of Jalore Festival, Run for Jalore was organized from HanumanSala to the stadium premises. Run for Jalore was flagged off by Chief Coordinator of Jalore Festival, Sub-Divisional Officer Champalal Jeanagar, Jalore Development Committee Secretary Mohan Parashar and HPCL officials. Youngsters participated enthusiastically in the Run for Jalore wearing T-shirts and caps of the Jalore Festival. Coordinator Heinal Vyas told that in the senior category Mahendra Singh Rajpurohit stood first, Mahendra Kumar II and Jamaram Dewasi stood third while in junior category Arvind Dewasi finished first, Kishore Solanki took second and Manohar Rana earned third place. In the girl child category, Sangeeta was ranked first, Peenal second and Harshita third. Special Qualified Mookabdheer class also participated enthusiastically in Run for Jalore with Amaram I, Godaram II and Omprakash finishing third. Sarvat Akhtar also participated in Senior Citizen. About four hundred participants participated in the competition.
एक टिप्पणी भेजें