समाजसेवी अमराराम चौधरी का सड़क हादसे में निधन, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार, गांव में बाजार रहा बंद - JALORE NEWS
![]() |
Social-worker-Amararam-Chaudhary-died-in-a-road-accident |
समाजसेवी अमराराम चौधरी का सड़क हादसे में निधन, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार, गांव में बाजार रहा बंद - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 1 मई 2025 ) केशवना गांव के लिए मंगलवार का दिन गहरा शोक लेकर आया जब गांव के प्रतिष्ठित समाजसेवी अमराराम चौधरी की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मृत्यु हो गई। अमराराम चौधरी, जो अपनी सेवा भावना और सामाजिक सक्रियता के लिए जाने जाते थे, मंगलवार सुबह मोटरसाइकिल से फालना जा रहे थे। रास्ते में हुए हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही परिजन फालना पहुंचे और उन्हें तुरंत आहोर अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें उदयपुर रैफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही केशवना निवासी अमराराम पुत्र वागाराम चौधरी ने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की खबर आग की तरह गांव में फैल गई और हर कोई स्तब्ध रह गया।
गांव में शोक की लहर दौड़ गई और हर आंख नम हो गई। अमराराम चौधरी की सेवाभावना की मिसालें देते हुए जीतूसिंह धांधल ने बताया कि वे कोरोना काल के दौरान और लंपी बीमारी के समय भी निरंतर गायों की सेवा में लगे रहे। समाजसेवा, गोसेवा और गांव के प्रत्येक कार्य में वे निस्वार्थ भाव से आगे रहते थे। गांव के हर आयोजन और संकट के समय वे एक भामाशाह व जिम्मेदार कार्यकर्ता की तरह आगे आते थे।
बुधवार को अमराराम चौधरी का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण, व्यापारी, जनप्रतिनिधि व समाजसेवी शामिल हुए। गांव के सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर संपूर्ण बाजार बंद रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
अमराराम चौधरी का यूं असमय जाना केशवना गांव के लिए अपूरणीय क्षति है। गांव लंबे समय तक उनकी कमी को महसूस करता रहेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें