जालोर: भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट - JALORE NEWS
![]() |
Jalore-School-timings-changed-due-to-extreme-heat-district-administration-issued-alert |
जालोर: भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला, जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 1 मई 2025 ) JALORE NEWS राजस्थान में लगातार बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी (हीट वेव) की स्थिति को देखते हुए जालोर जिला प्रशासन ने स्कूलों के समय में तत्काल प्रभाव से बदलाव किया है।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब जिले के समस्त सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों में कक्षा पूर्व-प्राथमिक से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं 2 मई 2025 से प्रातः 7:30 बजे से 11:00 बजे तक संचालित होंगी।
यह निर्णय शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार के 9 अप्रैल 2025 के दिशा-निर्देशों के तहत स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। भीषण गर्मी से विद्यार्थियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
प्रशासन ने सभी विद्यालयों को निर्देशित किया है कि वे समय परिवर्तन के आदेश की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करें। साथ ही, विद्यालयों को बच्चों को गर्मी से राहत देने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
परीक्षाएं यथावत रहेंगी:
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वार्षिक परीक्षा एवं अन्य निर्धारित परीक्षाएं पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार ही संचालित होंगी। परीक्षा समय की जानकारी संबंधित विद्यालय एवं शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में जारी समय-सारिणी के अनुसार मान्य रहेगी।
संस्था प्रमुखों को विशेष निर्देश:
सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वे विद्यालयों में पेयजल, छाया और प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। गर्मी के प्रकोप को देखते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित संस्था के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें