नोसरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: स्कॉर्पियो से 435 किलो डोडा पोस्त जब्त" - JALORE NEWS
![]() |
Big-action-by-Nosara-police-435-kg-poppy-husk-seized-from-Scorpio |
"नोसरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: स्कॉर्पियो से 435 किलो डोडा पोस्त जब्त" - JALORE NEWS
आहोर अमृत सिंह रावणा- राजपूत
आहोर ( 26 अप्रैल 2025 ) जालोर जिले के नोसरा थाना पुलिस ने शुक्रवार सुबह 9 बजे तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ से भरी स्कार्पियो जब्त कर ली। गाड़ी में बोरों से 435 किलो 43 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ है।जिसकी बाजार कीमत करीब 65 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस की नाकाबंदी देख स्कॉर्पियो चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
ऐसे कि कार्रवाई:मिशन मदमर्दन,, अभियान के तहत नोसरा थाना अधिकारी पन्नालाल को सुचना मिली कि मिठड़ी सरहद से मादक पदार्थों से भरी एक स्कॉर्पियो आने वाली है। जिसको लेकर तुरंत टीम तैयार की गई, और घेराबंदी कर स्कॉर्पियो को रूकवाया गया। तलाशी के दौरान गाड़ी से बोरों से भरा डोडा पोस्त मिला। स्कॉर्पियो पर MH 04 JM 5058 नंबर की प्लेट लगी थीं, साथ में एक दूसरी फर्जी नंबर प्लेट भी मिली।
फरार चालक की तलाश जारी: पुलिस ने गाड़ी जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फरार वाहन चालक की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। जिलेभर में जगह-जगह दबिश दी जा रही है
वहीं मिठड़ी ग्रामीणों से भी पुछताछ जारी है।जांच टीम में शामिल: थाना अधिकारी पन्नालाल के नेतृत्व में हैंडकांस्टेबल भैरू सिंह, हस्ती सिंह, बनवारी लाल, हरिराम भागीरथ, रामलाल, और ओमप्रकाश ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें