हज यात्रियों का टीकाकरण, प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न - JALORE NEWS
![]() |
Vaccination-and-training-program-for-Hajj-pilgrims-completed |
हज यात्रियों का टीकाकरण, प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 27 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS मारवाड़ हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर एवं मुस्लिम वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट जालौर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को नये बस स्टैंड के पास स्थित मुस्लिम मुसाफिरखाना में हज यात्रियों का टीकाकरण कार्यक्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष सैयद शाहजाद अली के सदारत में आयोजित किया गया ।
ट्रस्ट के सचिव हाजी खांजी मेहर ने बताया कि जिले से कुल 22 हज यात्री हज यात्रा के लिए जा रहे हैं इनके लिए मुस्लिम मुसाफिरखाना में शिविर लगाकर टीकाकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया ट्रस्ट की ओर से प्रशिक्षण देने आए मेहमानों का, मेडिकल टीम का एवं, हज पर जाने वाले हज यात्रियों का माला, साफा पहनाकर स्वागत किया गया ।
जोधपुर, पाली से आए हज प्रशिक्षक हाजी अब्दुल जब्बार खान, हाजी काजी इकरामुद्दीन, जाकिर हुसैन अब्दुल कयूम लोधी ,अयूब खान अगवान, अमीन खान डायर, ने हाजियों को हज यात्रा के दौरान पूरे किए जाने वाले अरकान के बारे में जानकारी दी और आज यात्रा के बारे में बताया
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ वीरेंद्र हैम्थानी डॉ. अली असगर , शहजाद खान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर,श्रीमती रिचा एएनएम ,साबिर खान, खुशी खान ,फरीदा ,महेंद्र कुमार ,गुलाम की टीम द्वारा हज यात्रियों का टीकाकरण कर उनके स्वास्थ्य की जांच की कार्यक्रम में दिलदार खान ,एजाज अली शिक्षा अनुदेशक ने भी सहयोग प्रदान किया कार्यक्रम में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई है और इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई l
इस दौरान एडवोकेट अजमत अली इकबाल खान नूरी ,नगीना रंगरेज, मोहम्मद रफीक, रमेश खान दाऊद खान ,मोहम्मद अयूब अकबर खान, गुलाब खान यासीन खान, जफर खान हुसैन खान ,अयूब शेख मुस्ताक खान जानशेर खान सहित कई लोग मौजूद थे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें