वैष्णव समाज सामूहिक विवाह को लेकर समाज के प्रबुद्धों की हुई बैठक - BHINMAL NEWS
![]() |
A-meeting-of-the-intellectuals-of-the-Vaishnav-Samaj-was-held-regarding-mass-marriage |
वैष्णव समाज सामूहिक विवाह को लेकर समाज के प्रबुद्धों की हुई बैठक - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 27 अप्रैल 2025 ) BHINMAL NEWS स्थानीय उगमणावास रामदेव मंदिर में वैष्णव समाज के बंधु जनों की बैठक आयोजित की गई । जिसमें आहोर मंडल प्रतिनिधि मंडल के सदस्य कैलाश भैसवाडा, इन्द्रदास गुंडा, भंवरदास, चंपालाल आहोर एवं कन्हैयादास डांगावास ने अपने विचार रखते हुए बताया कि आहोर में समस्त जिले का सामूहिक विवाह कार्यक्रम रखा गया है ।
जिसकी रूपरेखा हेतु आगामी बैठक आहोर समाज भवन में रखी जायेगी । इस बैठक में सभी बंधु अपने सुझाव से अवगत करावे । सामूहिक विवाह में 11 जोड़े प्रस्तावित है, उसको लेकर व्यवस्था करनी है । कुछ बड़ी व्यवस्था छोड़ कर सब करीब- करीब हो गयी है ।
इस अवसर पर समाज बंधुओं की तरफ से तूलसीदास हरीराम नरता वालों ने स्मृति चिन्ह वितरण, द्वारकादास मोहनदास राउता की तरफ से पीतल बेड़ा की घोषणा की गई है।
बैठक में स्थानीय और आस पास के रहने वाले वैष्णव समाज बंधु उपस्थित रहे । इस समाज के पुनीत कार्य को सफल बनाने की अपील की गई ।
बैठक में पुरुषोत्तमदास, जगदीशप्रसाद रामावत, तुलसीदास, शंकरदास, सतीशकुमार, द्वारकादास, लादूराम, गौतमदास, अशोककुमार, मीठालाल, ललितकुमार होण्डा, तेजराम सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें