भीषण गर्मी में पक्षियों की प्यास बनी जानलेवा, डॉ. संजना माहेश्वरी ने की भावुक अपील – "हर घर में बांधिए एक परिंडा, बचाइए हजारों जीवन" - JALORE NEWS
![]() |
In-this-scorching-heat-thirst-of-birds-has-become-fatal-Dr.-Sanjana-Mahes-wari-made-an-emotional-appeal |
भीषण गर्मी में पक्षियों की प्यास बनी जानलेवा, डॉ. संजना माहेश्वरी ने की भावुक अपील – "हर घर में बांधिए एक परिंडा, बचाइए हजारों जीवन" - JALORE NEWS
सांचौर ( 29 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS जैसे-जैसे गर्मी अपने चरम पर पहुंच रही है, वैसे-वैसे शहर में रहने वाले बेजुबान परिंदों की जिंदगी संकट में पड़ती जा रही है। पानी और दाने की तलाश में भटकते हुए न जाने कितने मासूम पक्षी हर साल दम तोड़ देते हैं। इस चिंताजनक स्थिति को देखते हुए जानी-मानी समाजसेविका और पर्यावरणविद् डॉ. संजना माहेश्वरी ने एक मार्मिक अपील की है — "हर घर में एक परिंडा जरूर लगाएं, ताकि इस भीषण गर्मी में प्यासे परिंदों को राहत मिल सके।"
डॉ. माहेश्वरी ने कहा कि "तेज धूप, जलते मैदान और सूखते जलस्रोत पक्षियों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। उनके पास बोलने का हक नहीं है, मगर हम इंसानों के पास समझ और संवेदनशीलता है। यह समय है जब हम उनकी मदद करें, क्योंकि वे भी इस धरती के उतने ही हकदार हैं जितने हम।"
शहरीकरण के बढ़ते प्रभाव ने जहां इंसानी जीवन को सुविधाजनक बनाया है, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण और जैव विविधता को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है। परिंदों के प्राकृतिक आवास जैसे पेड़, झाड़ियां और जलाशय लगातार घटते जा रहे हैं। डॉ. माहेश्वरी बताती हैं कि अब पक्षियों को दाना-पानी तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, और कई बार वे प्यास से ही दम तोड़ देते हैं।
डॉ. संजना का सुझाव है कि हर व्यक्ति अपने घर की छत, आंगन, बालकनी या कॉलोनी में परिंडा बांधकर साफ पानी और दाना उपलब्ध करवाए। यह न केवल एक पुण्य कार्य है, बल्कि एक सकारात्मक सामाजिक परंपरा की पुनर्स्थापना भी है।
डॉ. माहेश्वरी ने कहा कि "यदि आप रोजाना अपने घर में परिंदों के लिए पानी और दाना रखेंगे, तो न सिर्फ पक्षियों की जान बचेगी, बल्कि सुबह-सुबह उनकी मधुर चहचहाहट से घर-आंगन भी चहक उठेगा।" यह परंपरा ना केवल पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक बनेगी, बल्कि नई पीढ़ी को भी जीवों के प्रति करुणा और दायित्व का पाठ सिखाएगी।
जनता से अपील: एक छोटा कदम, एक बड़ी राहत
समाजसेविका डॉ. संजना माहेश्वरी ने जालौर की जनता से heartfelt अपील करते हुए कहा — "गर्मी में जब हम खुद पानी के बिना एक पल नहीं रह सकते, तो फिर ये नन्हे परिंदे कैसे सहें? आइए, इस मौसम एक नेक पहल करें – हर घर में एक परिंडा लगाएं, ताकि हजारों मासूम ज़िंदगियां बच सकें।"
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें