जालोर नागरिक सहकारी बैंक द्वारा सम्मान समारोह 'उत्कर्ष' का अयोजन JALORE NEWS
![]() |
Jalore-Citizen-Cooperative-Bank-organized-the-felicitation-ceremony-Utkarsh' |
जालोर नागरिक सहकारी बैंक द्वारा सम्मान समारोह 'उत्कर्ष' का अयोजन JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 29 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS जालोर नागरिक बैंक द्वारा आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित के मुख्य आथित्य में सम्मान समारोह 'उत्कर्ष' का आयोजन किया गया जिसमें बैंक के सम्मान्नीय ग्राहकों तथा वित्तीय वर्ष के दौरान उत्कृष्ट कार्य सम्पादित करने वाले कार्मिकों का सम्मान किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 निर्दोष भारतीयों की हत्या पर शोक प्रकट करते हुए सभी दिवगंत आत्माओं को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर छगन सिंह राजपुरोहित विधायक आहोर ने कहा कि जालोर नागरिक बैंक ने उत्कृष्ट ग्राहक सेवा के बल पर अपनी अलग पहचान बनाकर ग्राहकों में विश्वास अर्जित किया हैं, उन्होनें स्टाफ भर्ती तथा बैंक का कार्य क्षेत्र बढ़ाये जाने सम्बन्धित मुद्दो पर बैंक प्रबन्धन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष मोहन पाराशर ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से बैंक लगातार 20% की व्यवसाय वृद्धि कर रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में बैंक ने 127 करोड की व्यवसाय वृद्धि की हैं तथा बैंक का कुल व्यवसाय 750 करोड के पार पहुँच गया है। साथ ही बैंक का एकल लाभ 10 करोड रूपये से उपर तथा शुद्ध ए.पी.ए. शून्य हैं। उन्होनें बताया कि आगामी महिनों में बैंक द्वारा बालोतरा, सुमेरपुर में भी शाखाए खोली जाएगी। इस हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही की जा चुकी हैं। इसी के साथ बैंक की जालोर, सिरोही, पाली, बालोतरा तथा बाडमेर जिलों में 20 शाखाए हो जाएगी।
कार्यक्रम में बैंक उपाध्यक्ष ललित कुमार दवे ने कार्मिको का आव्हान किया कि सभी कार्मिक अपनी सम्पूर्ण निष्ठा लगन व समर्पण से कार्य करते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 में उल्लेखनीय प्रगति हेतु कृत संकल्प रहे। मुख्य कार्यकारी अधिकारी परमानन्द भट्ट ने बताया कि सम्मान समारोह में प्रत्येक शाखा के दो ग्राहकों को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।
साथ ही कार्यक्रम में जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर दीपक पंड्या ने साथ-साथ निरंतर आगे बढ़ने के कई टिप्स भी दिये व कार्मिकों में अपने उत्त्प्रेरक उद्बोद्यन से नये जोश का संचार किया। इसी अवसर पर राजस्थान अरबन बैंक्स फेडरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. शर्मा ने अरबन बैंक्स के आने वाली चुनोतियों पर भी चर्चा की व बैंक महाप्रबन्धक पी.आर. प्रजापत ने पी.पी.टी. प्रजेन्टेशन कर बैंक की व्यवसाय वृद्धि के आंकडे प्रस्तुत किये व कैलाश सुथार ने साईबर सिक्युरिटी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बैंक संचालक हेमताराम प्रजापत, मोहनलाल परमार व हरिश महेश्वरी ने भी अपना संबोधन दिया।
सम्मान समारोह उत्कर्ष में बैंक के सम्मानित ग्राहकों व कार्मिको व संचालक मण्डल के सदस्य दिनेश परमार, कान्तिलाल भण्डारी, हरिश महेश्वरी, मोहम्मद इंसाफ बेग सहित बैंक के अधिकारी कार्मिकों ने व्यापक सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु दवे तथा मनीषा माली ने किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें