2 हजार 611 लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका कोविड-19 टीकाकरण अभियान - JALORE NEWS
![]() |
6147-infected-with-Corona-virus-so-far-5785-have-become-healthy |
2 हजार 611 लोगों ने लगवाया कोरोना से बचाव का टीका कोविड-19 टीकाकरण अभियान - JALORE NEWS
जालोर ( 10 अप्रैल 2021 ) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को 3 बजे तक 2 हजार 611 लोगों को कोविड 19 टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि आहोर ब्लॉक में 523 को टीका लगाया गया, चितलवाना में 73, जालोर ब्लॉक 389, जसवंतपुरा में 260, रानीवाड़ा ब्लॉक में 155, सांचौर ब्लॉक में 42 सायला ब्लॉक में 220 एवं एमसीएच जालोर में
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत शनिवार को 3 बजे तक 2 हजार 611 लोगों को कोविड 19 टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि आहोर ब्लॉक में 523 को टीका लगाया गया, चितलवाना में 73, जालोर ब्लॉक 389, जसवंतपुरा में 260, रानीवाड़ा ब्लॉक में 155, सांचौर ब्लॉक में 42 सायला ब्लॉक में 220 एवं एमसीएच जालोर में 239 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की प्रथम डोज लगाई गई। उन्होंने बताया कि 1 हजार 901 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। वहीं 710 व्यक्तियों को कोरोना वायरस से बचाव की द्वितीय डोज लगाई गई।
- जालौर में 53 नए कोरोना पॉजीटिव आए
- अब तक कोरोना वायरस से 6147 हुए संक्रमित, 5785 हो चुके हैं स्वस्थ.
जिले में 17 जालोर शहर, 1 आहोर, 1 आसाणा, 7 भाद्राजुन, 3 भोरडा, 1 बागरा, 1 भादु गोयातो की ढाणी, 1 भाद्राजुन ढाणी, 1 बोरवाडा, 1 दासपां, 1 गंगावा, 1गोदन, 1जोगणी, 1 खानपुर भीनमाल, 1 मालेवा, 2 मेंगलवा, 2 निम्बला, 2 पोषाणा, 1 रेवतडा, 4 सायला, 1 ऊण एवं 2 वालेरा में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 6147 हो गई है। इनमें से 5785 स्वस्थ हो चुके है। विभाग की ओर से अब तक 2 लाख 14 हजार 732 सैम्पलों की जांच की गई है, जिनमें से 2 लाख 7 हजार 740 की रिपोर्ट नगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव केस 303 है।
एक टिप्पणी भेजें