विश्व उच्चरक्तचाप दिवस पर मरीजों के रक्तचाप की जांच कर दिया परामर्श - JALORE NEWS
![]() |
On-World-Hypertension-Day-patients-blood-pressure-was-checked-and-counseling-was-given |
विश्व उच्चरक्तचाप दिवस पर मरीजों के रक्तचाप की जांच कर दिया परामर्श - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 17 मई 2025 ) JALORE NEWS अंतरराष्ट्रीय विश्व रक्तचाप दिवस पर सामान्य चिकित्सालय जालौर में शनिवार को एनसीडी क्लीनिक जिला चिकित्सालय जालौर की ओर से राष्ट्रीय मधुमेह , हृदय रोग, पक्षाघात बचाव नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत रक्तचाप निशुल्क जांच शिविर का आयोजन प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. कमलेश मीणा की मौजूदगी में किया गया। निशुल्क जाच शिविर में 125 मरीजो के उच्च रक्तचाप की जांच कर उन्हें परामर्श दिया गया ।
कार्यक्रम संयोजक शहजाद खान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ने बताया कि विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के अवसर पर सामान्य चिकित्सालय में चिकित्सा शिविर आयोजित कर 125 मरीजों के उच्च रक्तचाप की जांच की गई और लोगों को उच्च रक्तचाप के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया ।इस अवसर पर एन सी डी नोडल अधिकारी डॉ. विजय मीणा ने कहा कि उच्च रक्तचाप से लकवा, ब्रेन हेमरेज , स्ट्रोक सहित कई तरह की तकलीफ हो सकती है। इसलिए अपने उच्च रक्तचाप को नियमित डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए और इसका नियमित इलाज लेना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने उच्च रक्तचाप के रोकथाम बचाव के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर एनसीडी क्लीनिक जालौर द्वारा चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को पम्पलेट वितरण कर उच्च रक्त चाप के बारे में जागरूक किया गया।
शिविर में सामान्य चिकित्सालय जालौर से डा.विजय मीणा,डॉ. स्वरूप सुथार, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान,नर्सिंग ऑफिसर रमेश कुमार चित्तारा, नर्सिंग छात्र छात्राएं ममता धायल,मनीषा झांझडीया , लिच्छू ,श्रेयांश सांगावत,मनोहर, पूजा डुडी ,सीमा ,कंप्यूटर ऑपरेटर हितेश कुमार ने अपनी सेवाएं दी। निशुल्कजांच शिविर में चिकित्सालय में आने वाले 30वर्ष से अधिक लोगों के उच्च रक्तचाप की जांच की गई इस अवसर पर नर्सिंग अधीक्षक विशनाराम गर्ग, हजाराम सुनदेशा, चंपालाल परिहार, गुप्तेश कुमार, जेताराम, दयाराम, छगनलाल, राधे श्याम, हस्तांराम, भंवरलाल, भभूता राम, दिनेश कुमार, पप्पु राम सहित मौजूद थे ।
गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत पर हंगामा, परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇
https://youtu.be/bFJ8efqFTiE?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें