IPL के खिलाड़ी की मुश्किल बड़ी दांव उल्टा पड़ा गया- गांगुली, आईपीएल स्थगित होने के बाद विदेशी क्रिकेटरों ने भारत को अलविदा कहना शुरू कि - JALORE NEWS
![]() |
After-the-IPL-postponement-foreign-cricketers-begin-to-say-goodbye-to-India. |
IPL के खिलाड़ी की मुश्किल बड़ी दांव उल्टा पड़ा गया- गांगुली, आईपीएल स्थगित होने के बाद विदेशी क्रिकेटरों ने भारत को अलविदा कहना शुरू कि - JALORE NEWS
JALORE ( 7 may 2021 ) इंडियन प्रीमियर लीग में एक तरफ जहां खिलाड़ियों को उनकी काबिलियत के हिसाब से पैसे मिलते हैं तो इसके जरिए बीसीसीआइ को मोटी कमाई होती है। आइपीएल के जरिए होने वाली मोटी कमाई के लिए ही बोर्ड हर हाल में इसे आयोजन करना चाहता है, लेकिन इस बार बीसीसीआइ का दांव उल्टा पड़ा गया और भारत में इसे आयोजन कराने का उसका फैसला गलत साबित हुआ। कोविड-19 महामारी ने इस लीग को अपनी चपेट में ले लिया और इसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। हालांकि इस लीग के बाकी के बचे मुकाबले फिर से आयोजित किए जाने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता क्योंकि खुद बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि, वो इसके आयोजित करवाने की पूरी कोशिश करेंगे और इसके लिए समय निकालने की कोशिश की जाएगी।
गांगुली के मुताबिक आइपीएल 2021 के बाकी के मुकाबले के लिए टी20 वर्ल्ड कप के आसपास विंडो बनाने की कोशिश की जाएगी तो वहीं उन्होंने ये भी साफ किया कि, अगर किसी वजह से आइपीएल 2021 को रद किया जाता है तो इससे बीसीसीआइ को करीब 2500 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। गांगुली ने कहा कि, हमें काफी बदलाव करने पड़े हैं और अभी तुरंत ही आइपीएल स्थगित हुआ है। हम बाकी के मैचों के लिए अन्य क्रिकेट बोर्ड से बात करेंगे और इसमें बहुत सारी चीजें शामिल हैं। हम धीरे-धीरे उस पर काम करना शुरू करेंगे। अगर हम इस सीजन को आयोजित कर पाने में विफल रहते हैं तो इससे करीब 2500 करोड़ यानी 340 मिलियन डॉलर का नुकसान होगा और ये सिर्फ अनुमान है।
सौरव गांगुली ने पिछले साल यूएई में बायो-बबल की जिम्मेदारी संभालने वाली ब्रिटेन की कंपनी रेस्ट्रेटा को आइपीएल द्वारा दोबारा नियुक्त न किए जाने के बारे में पूछने पर कहा, 'हमने उनके नाम पर चर्चा की थी, लेकिन भारत में उनकी बड़ी उपस्थिति नहीं है। यही कारण था कि हमें दूसरा विकल्प चुनना पड़ा। वहीं उन्होंने कहा कि, भारतीय खिलाड़ियो के लिए टीकाकरण के लिए कोई अलग अभियान शुरू नहीं किया जाएगा। अब खिलाड़ियों के पास समय है और इस स्थिति में वो व्यक्तिगत तौर पर टीका लगवा सकते हैं। राज्य सरकारें टीकाकरण अभियान चला रही है और खिलाड़ियों के पास ये एक अच्छा विकल्प है।
आइपीएल स्थगित होने के बाद विदेशी क्रिकेटरों ने भारत को अलविदा कहना शुरू कि
ऑस्ट्रेलियाई दल मालदीव रवाना हो गया और दक्षिण अफ्रीका के दल ने स्वदेश का रुख किया, जबकि न्यूजीलैंड के दल को वापसी के लिए शुक्रवार तक इंतजार करना होगा। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के स्थगित होने के बाद विदेशी क्रिकेटरों ने भारत को अलविदा कहना शुरू कर दिया है और उम्मीद जताई है कि देश कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से उबर जाएगा।
जोहानिसबर्ग रवाना हुए दक्षिण अफ्रीकी : दक्षिण अफ्रीका का 11 सदस्यीय दल जोहानिसबर्ग रवाना हुआ, क्योंकि उनके देश ने भारत से यात्रा पर कोई पाबंदी नहीं लगाई है। चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की ओर से खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के स्टार फाफ डुप्लेसिस ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'मेरी प्रार्थनाएं भारत के लोगों के साथ हैं कि वे इससे उबर जाएंगे। अपना ध्यान रखें।'
न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम के चार सदस्य 11 मई को जाएंगे ब्रिटेन : न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने घोषणा की कि कप्तान केन विलियमसन सहित न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम के चार सदस्य 11 मई को भारत से ब्रिटेन के लिए रवाना होंगे, जबकि बाकी खिलाड़ी शुक्रवार को स्वदेश लौटेंगे।
न्यूजीलैंड को दो जून से मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके बाद टीम 18 जून से साउथैंप्टन में भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। एनजेडसी के मुख्य कार्यकारी डेविड वाइट ने कहा, 'खिलाडि़यों की रवानगी को लेकर हमने बीसीसीआइ और विभिन्न आइपीएल फ्रेंचाइजियों के साथ विभिन्न रणनीतियों पर काम किया है और इस चुनौतीपूर्ण समय में हम उनके समर्थन की सराहना करते हैं।'
कप्तान विलियमसन, तेज गेंदबाज काइल जेमिसन और स्पिनर मिशेल सेंटनर के अलावा फिजियो टॉमी सिमसेक ब्रिटेन रवाना होने से पहले नई दिल्ली में बायो-बबल में रहेंगे। न्यूजीलैंड के 17 लोग आइपीएल से जुड़े हैं, जिसमें 10 खिलाड़ी शामिल हैं। एनजेडसी ने कहा कि ब्रिटेन में टीम के आगमन के लिए 11 मई से पहले इंतजाम नहीं हो पा रहा था। तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ ट्रेंट बोल्ट हालांकि अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए कुछ समय के लिए स्वदेश लौटेंगे और फिर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट और भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशप के फाइनल के लिए जून की शुरुआत में टीम से जुड़ेंगे।
एनजेडसी ने कहा, 'बोल्ट 22 मई को क्वारंटाइन से बाहर निकलेंगे और एक हफ्ता घर में अपने परिवार के साथ बिताएंगे। वह जून की शुरुआत में ब्रिटेन के लिए रवाना होने से पहले माउंट मौंगानुई में ट्रेनिंग करेंगे। कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ जुड़े रहे न्यूजीलैंड टीम के ट्रेनर क्रिस डोनाल्डसन भी अपने परिवार के साथ समय बिताने के बाद टेस्ट टीम से जुड़ेंगे। वाइट ने कहा कि न्यूजीलैंड लौट रहे आइपीएल से जुड़े खिलाडि़यों, सहयोगी स्टाफ और कमेंटेटरों को सभी नियमों को मानना होगा, जिसमें रवाना होने से पूर्व कोविड-19 टेस्ट भी शामिल है। भारत से न्यूजीलैंड लौटने वालों में स्टीफन फ्लेमिंग, ब्रेंडन मैकुलम, काइल मिल्स, शेन बांड, माइक हेसन, टिम सेफर्ट, एडम मिल्ने, स्कॉट कुग्गेलिन और जेम्स पेमेंट भी शामिल हैं।
एक टिप्पणी भेजें