जालोर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से युवक का शव मिलने से सनसनी, रातभर टॉयलेट के रास्ते में बैठा था मृतक - JALORE NEWS
![]() |
Sensation-due-to-finding-the-body-of-a-young-man-from-a-moving-train-at-Jalore-railway-station |
जालोर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से युवक का शव मिलने से सनसनी, रातभर टॉयलेट के रास्ते में बैठा था मृतक - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 5 मई 2025 ) JALORE NEWS सोमवार सुबह जालोर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब चेन्नई से भगत की कोठी (जोधपुर) जा रही ट्रेन संख्या 02625 में एक अज्ञात युवक का शव मिला। मृत युवक ट्रेन के उस डिब्बे में मिला, जहां रातभर वह टॉयलेट के रास्ते में बैठा हुआ देखा गया था। सुबह जब वह अचेत अवस्था में मिला, तो यात्रियों ने तत्काल रेलवे पुलिस को सूचना दी।
युवक रातभर बात करता रहा, सुबह मृत मिला
यात्रियों के अनुसार, युवक पूरी रात बोगी के बाथरूम वाले रास्ते में बैठा रहा और लोगों से सामान्य बातचीत भी करता रहा। लेकिन सुबह जब वह एक ही स्थिति में अचेत पड़ा मिला, तो शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर जालोर जीआरपी के एएसआई गजे सिंह राजपुरोहित मौके पर पहुंचे और शव को जिला अस्पताल की मोर्च्यूरी में रखवाया गया।
कोई पहचान पत्र नहीं, मौत बनी रहस्य
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है और अब रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत के असली कारणों का खुलासा हो सके। क्या यह स्वाभाविक मौत है या इसके पीछे कोई साजिश?—इस सवाल का जवाब आने वाला वक्त और जांच ही दे पाएगी।
रेलवे पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रेन में शव मिलना यात्रियों के लिए भी चिंता का विषय बन गया है। जालोर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।
ट्रेन में अज्ञात का शव मिला
जीआरपी के एएसआई गजे सिंह राजपुरोहित ने बताया-फोन पर कन्ट्रोल रूम जोधपुर से सूचना मिली की ट्रेन संख्या 02625 चेन्नई से भगत की कोठी वाया जालोर से संचालित होने वाली ट्रेन में एक अज्ञात युवक का शव है। पुलिस ने शव को जालोर स्टेशन पर उतार कर जिला अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया।
टॉयलेट के रास्ते में बैठा दिखा था
पुलिस ने बताया कि शव वाले डिब्बे में बैठे पैसेंजर ने पूछताछ में बताया कि यह युवक रात से डिब्बे में बाथरूम जाने वाले रास्ते में ही बैठा था। वह सभी से बात कर रहा था। लेकिन सुबह मृत मिला। साथी पैसेंजर ने रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी।
इनका कहना है कि
ASI राजपुरोहित ने बताया- युवक की उम्र करीब 40 साल थी। इसकी लम्बाई 5 फीट 5 इंच है। वह नीली टीशर्ट और काली पेंट पहने था।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें