जालौर पीने के लिए तरस रहे है लोग आज भी - JALORE NEWS
![]() |
People-are-still-craving-to-drink-Jalore |
जालौर पीने के लिए तरस रहे है लोग आज भी - JALORE NEWS
जालौर ( 13 JULY 2021 ) जालौर जिले में कुछ दिनों पहले जलापूर्ति दिनांक 22 जुन को पानी की सप्लाई बंद हो गई थी और जिसको लेकर 9 दिनों तक पानी की सप्लाई की आपूर्ति नहीं होने के कारण जालौर जिले वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया गया था कि नर्मदा नहर परियोजना का कार्य चला रहा है। जिससे कारण पानी की सप्लाई को रोक दिया गया है ।
और साथ ही साथ पानी की सप्लाई में पानी खारा पानी त्रस्त होने के कारण लोगों के द्वारा मजबूरी में टैंकर मंगाते थें। भारी दाम देकर और पानी पीने के लिए , 9 दिनों के बाद जालौर जिले के लोगों को पानी की सप्लाई के माध्यम से 1 जुलाई को पानी की सप्लाई दी गई । फिर भी आज भी पानी की सप्लाई के दौरान कहीं स्थानों पर खारा पानी छोड़ जा रहा है जिससे पानी पीने के लिए लोगों को अपने घरों में सप्लाई हो रही है ।
परंतु पानी पीने योग्य नहीं होने के कारण महिलाओं पुरुषों अभी पानी के लिए टैंकर के माध्यम से अपनी प्यास बुझाने में लगा हुआ है । नर्मदा नहर परियोजना का सप्लाई शुद्ध पानी नाम मात्रा मिला रहा है । आज भी मिठे पानी के सप्लाई के लिए लोगों तरस रहे हैं । जल विभाग की लापरवाही के कारण आमजनता परेशान हो रही है । पानी पीने के बुंद - बुंद के लिए तरह रहा है ।
वार्ड पार्षद ने घर घर पहुंच पानी की सप्लाई टेकरों के माध्यम से
वार्ड नंबर 23 सूरजपोल शांति नगर स्थानीय पार्षद दिनेश बारोट द्वारा वार्ड नंबर 23 में पेयजल की समस्या को लेकर जहां वार्ड के आसपास 18 और 24 वार्ड भी दोगले लगती है l आज खुद के निजी खर्चे पर मीठे पानी का टैंकर से वार्ड में घर घर जाकर सप्लाई की गई और सबको मीठे पानी की सप्लाई की गई इस मौके पर उपस्थित भाजपा कार्यालय प्रभारी हरीशजी राणावत और एससी मोर्चा से भागीरथ गर्ग भाजपा नगर मंडल की ओर से गीता बारोट नगर मंत्री रोहित मीणा वसना राम मेघवाल अशोक मेघवाल हेमाराम मीणा सुरेश मीणा और वार्ड वासी मौजूद रहे वार्ड वासी भागीरथ गर्ग ने बताया कि इस तरह से पार्षद दिनेश बारोट द्वारा घर घर तक टेंकर द्वारा मीठे पानी की सप्लाई करना सहरानीय है और इसी तरह हर वार्ड का पार्षद इसी तरह पेयजल समस्या को लेकर कार्य करता रहे तो वार्ड की जनता को पीने के पानी की समस्या से निजात मिल पायेगा एवम पीने के पानी की व्यवस्था जनता तक जरूर पहुंचेगी । यहां के वार्ड वासियों का कहना है कि अभी टेंकरों से पानी मांगने पडा रहा है
एक टिप्पणी भेजें