थाना झाब द्वारा वांछित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही लम्बे समय से फरार स्थायी वारण्टी गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Proceedings-against-wanted-criminals-arrested-by-police-station-Jhab |
थाना झाब द्वारा वांछित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही लम्बे समय से फरार स्थायी वारण्टी गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालौर ( 21 जुलाई 2021 ) श्याम सिंह पुलिस अधीक्षक , जालोर के निर्देशानुसार जिले में लम्बे समय से फरार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर एवं वीरेन्द्रसिंह वृताधिकारी वृत सांचौर के सुपरविजन में अनु चौधरी उप निरीक्षक थानाधिकारी झाब के नेतृत्व में टीम द्वारा आमदा स्थाई वारण्ट श्रीमान अति . मुख्य न्यायिक मजिस्टेट सांचोर जिला जालोर के प्रकरण संख्या 141/1999 सरकार बनाम प्रहलादराम वगैरा में लम्बे समय से फरार चल रहे स्थाई गिरफतारी वारटी डालुराम उर्फ डालु उर्फ डालिया उर्फ दिनेश उर्फ दिलीप पुत्र श्री खेताराम , जाति सुथार , निवासी खडीन , पुलिस थाना रामसर जिला बाडमेर को दिनांक 19.07.2021 को गिरफ्तार किया गया है जिसको आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।
Proceedings against wanted criminals arrested by police station Jhab, who have been absconding for a long time - JALORE NEWS
JALORE (JULY 21, 2021) As per the instructions of Shyam Singh Superintendent of Police, Jalore, under the special campaign being run for the arrest of long-running wanted criminals in the district, under the supervision of Dashrath Singh Additional Superintendent of Police Sanchore and Virendra Singh Vritadhikari Vrit Sanchore, Anu Chaudhary Sub Inspector SHO. Permanent warrants hired by the team under the leadership of Jhab, Mr. Ati. Warti Daluram alias Dalu alias Dalia alias Dinesh alias Dileep son of long-running permanent arrest in Chief Judicial Magistrate Sanchore District Jalore Case No. 141/1999 Sarkar Vs Prahladram Etc. has been arrested on 19.07.2021, which was produced in the Hon'ble Court today.
एक टिप्पणी भेजें