ब्रेकिंग न्यूज: ऑपरेशन "सिंकन" की बड़ी कामयाबी! जालोर पुलिस के शिकंजे में आए दो फरार स्थायी वारंटी - JALORE NEWS
![]() |
Operation-Sinkan-is-a-big-success!-Two-absconding-permanent-warrants-caught-by-Jalore-police |
ब्रेकिंग न्यूज: ऑपरेशन "सिंकन" की बड़ी कामयाबी! जालोर पुलिस के शिकंजे में आए दो फरार स्थायी वारंटी - JALORE NEWS
जालोर/ बिशनगढ़ ( 19 मई 2025 ) JALORE NEWS जालोर जिले में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन "सिंकन" ने आज एक और बड़ी सफलता दर्ज की है। बिशनगढ़ पुलिस ने दो लंबे समय से फरार चल रहे स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर न्याय के हवाले कर दिया है।
यह कार्रवाई जोधपुर रेंज के आईजी श्री विक्रांत भूषण के निर्देशन और जालोर एसपी श्री ज्ञानचंद यादव के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
गिरफ्तार हुए अपराधियों की पहचान इस प्रकार है:
1. मुकेशकुमार पुत्र वेलाराम, जाति मेघवाल, निवासी उम्मेदाबाद, थाना बिशनगढ़ — जिनके खिलाफ न्यायालय जोधपुर महानगर द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था।
2. सुरेशकुमार पुत्र केशवानंद, निवासी केशवन, थाना बिशनगढ़ — जो लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था।
गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी से पहुंची पुलिस सफलता तक
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोविंद सिंह राजपुरोहित व वृत्ताधिकारी वृत्त जालोर के मार्गदर्शन में, बिशनगढ़ थाना टीम ने गोपनीय सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस टीम में ये अधिकारी रहे शामिल:
हेडकांस्टेबल दुंगराराम (189)
कांस्टेबल वीरसिंह (278)
कांस्टेबल खेताराम (417)
(सभी बिशनगढ़ थाना से)
एसपी यादव का सख्त संदेश: अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे!
पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद यादव ने कहा कि ऑपरेशन "सिंकन" के तहत फरार वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिलेभर में अभियान तेज कर दिया गया है। कानून से भागने वालों की अब खैर नहीं है — जालोर पुलिस उन्हें ढूंढकर न्याय के कटघरे में लाकर ही दम लेगी।
जालौर को नई रफ्तार – जोधपुरी पत्थरों से सजा नया रेलवे स्टेशन बनकर लगभग तैयार, यात्रियों को मिलेगी हाईटेक सुविधाएं - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇
https://youtu.be/TNnyUUqpPY4?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें