राज्य स्तरीय दल ने किया दवा वितरण केन्द्रों एवं भण्डार गृहो का निरीक्षण रिपोर्ट - JALORE NEWS
![]() |
Arrangements-for-heatstroke-management-availability-of-medicines-and-maintenance-of-equipment-were-reviewed |
लू तापघात प्रबंधन, दवाओं की उपलब्धता और उपकरणों के रख रखाव की व्यवस्थाओं का लिया जायजा - Arrangements for heatstroke management, availability of medicines and maintenance of equipment were reviewed
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 19 मई 2025 ) JALORE NEWS राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉपरेशन द्वारा दवाओं की उपलब्धता सुदृढ रखने के उद्वेश्य से आरएमएससीएल प्रबंध निदेशक नेहा गिरी के निर्देशन में राज्य स्तरीय दल द्वारा सोमवार को जिले में औषधि वितरण केन्द्रों, भण्डार गृहो एवं चिकित्सा संस्थानो में निरीक्षण कर लू तापघात प्रबधंन, दवाओं की उपलब्धता और आवश्यक उपकरणों एवं कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में की जा रही गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान ड्रग्स वेयर हाउस जोधपुर के डीपीसी डॉ राकेश पासी एवं शैलेंद्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आहोर, जिला चिकित्सालय जालोर एवं जिला औषधि भण्डार केन्द्र का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारियों एवं विभागीय कार्मिकों को मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता, लू तापघात प्रबंधन में दवाओं की उपलब्धता के संबध में व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही चिकित्सा संस्थानों में लू तापघात प्रबंधन के दौरान बचाव एवं नियंत्रण के लिए संस्थान में की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई।
डीपीसी जालौर डॉ भजनाराम विश्नोई द्वारा राज्य स्तरीय दल को जिला ड्रग्स वेयर हाउस जालोर का मुआयना करवाया गया एवं दवाओं की उपलब्धता, रिकॉर्ड संधारण एवं कार्य व्यवस्थाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस दौरान फार्मासिस्ट लखन मीणा, शांतिलाल, अक्षय माथुर समेत अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें