पेयजल आपूर्ति संबंधी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें - कलक्टर - JALORE NEWS
![]() |
Weekly-review-meeting-heldunder-the-chairmanship-of-District-Collector |
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न - Weekly review meeting held under the chairmanship of District Collector
जालोर ( 5 जुलाई 2021 ) जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने जिले में जलदाय विभाग के अधिकिरयों को पेयजल आपूर्ति संबंधी शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण करने के निर्देश दिये।
कलक्टर वृष्णि ने टीकाकरण के ऑनलाइन अपडेशन की समीक्षा करते हुए नियमित रूप से आंकड़े अपलोड करने की बात कही। उन्हांने जिले में टीकाकरण की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को टीकाकरण कार्य में तेजी लाने तथा अधिकाधिक लोगों के टीकाकरण के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत जारी किये वर्क ऑर्डर एवं उनकी क्रियान्विति के संबंध में अधिकारियों से चर्चा करते हुए निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने तथा जिले में पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के लिए अवैध कनेक्शन हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने जालोर शहर में डम्पिंग यार्ड बनाने सहित विभिन्न स्थानों पर कचरा प्रबंधन व पानी के भराव की समस्या के निस्तारण के लिए कार्ययोजना बनाकर इसे मूर्त रूप देने की बात कही।
कलक्टर ने सरकारी भवनों में चल रहे कार्यों के संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्रभावी मॉनिटरिंग में अच्छी गुणवत्ता के साथ कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में खाद्यान्न वितरण की प्रणाली के साथ डीलर्स के वैक्सीनेशन की जानकारी ली तथा नवीन डीलर्स की नियुक्ति की प्रक्रिया को शीघ्र ही पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने वनविभाग के अधिकारियों को वर्षा ऋतु में घर-घर औषधि योजना के पौधों का वितरण योजनाबद्ध रूप से करने को निर्देशित किया।
उन्होंने राजश्री योजना, जलजीवन मिशन, बांधों का जीर्णोद्वार,इंदिरा रसोई योजना, मिशन पालनहार, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना सहित विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलवाने की बात कही साथ ही बैठक में संपर्क पोर्टल की शिकायतों के त्वरित निस्तारण सहित फ्लैगशिप योजनाओं एवं मुख्यमंत्री की 2021-2022 बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर संजय कुमार वासु, डीसीएफ संग्राम सिंह कटियार सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें