कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान 27 नम्वबर को - JALORE NEWS
Kovid-19-vaccination-campaign-on-27-November |
कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान 27 नम्वबर को - JALORE NEWS
जालोर ( 22 नवंबर 2021 ) आमजन को कोविड 19 संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से सुरक्षित करने एवं टीकाकरण से वंचित पात्र व्यक्तियों को टीकाकृत करने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा 27 नवम्बर को कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया की राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग द्वारा 27 नवम्बर को जिले भर में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें टीकाकरण से वंचित पात्र लाभार्थियों को टीकाकृत किया जायेगा।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती ने बताया की टीकाकरण महाअभियान के लिए जिले की प्रत्येक सीएचसी, पीएचसी एवं उप स्वा. केन्द्र को टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। जिले में कुल 492 टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण किया जाना प्रस्तावित है। बड़े गावों में एक से अधिक टीकाकरण केन्द्र बनाये जाने के लिए संबधित अधिकारी एवं कर्मचारी को निर्देशित किया जा चुका हैं ताकि वंचित लाभार्थी नजदीकी टीकाकरण स्थल पर जाकर आसानी से टीकाकरण करवा सकें। अभियान के तहत समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों को अभियान के सफल संचालन के लिए निर्देश दिये जा चुके है। टीकाकरण महाअभियान के तहत जिले में प्रथम एवं द्वितीय डोज से वंचित लाभार्थियों को टीकाकृत किया जायेगा।
जिला कलक्टर ने की टीकाकरण के लिए आमजन से अपील
जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने आमजन से अपील की है कि कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान में सहयोग करते हुए इस महाअभियान को सफल बनावें साथ ही कोविड टीकाकरण के प्रथम एवं द्वितीय डोज से वंचित लाभार्थी आवश्यक रूप से अपने निकटतम कोविड टीकाकरण स्थल पर जाकर टिकाकरण करवाते हुए कोविड संक्रमण से स्वयं को सुरक्षित करें।
एक टिप्पणी भेजें