ओमिक्रॉन का बड़ा विस्फोट, एक दिन में मिले 23 नए मामले, अजमेर में मिले 10 नए संक्रमित - JALORE NEWS
23-cases-of-Omicron-in-a-day |
ओमिक्रॉन का बड़ा विस्फोट, एक दिन में मिले 23 नए मामले, अजमेर में मिले 10 नए संक्रमित - JALORE NEWS
जयपुर ( 29 दिसम्बर 2021 ) राजस्थान में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron in rajasthan) लगातार पांव पसार रहा है. बुधवार को प्रदेश में ओमिक्रॉन के 23 नए मामले सामने आए हैं. राजस्थान में मिले ओमिक्रॉन (omicron variant) मामलों में अजमेर में 10, जयपुर में 9, भीलवाड़ा में 2 और जोधपुर और अलवर में एक-एक मरीज मिला है जिनमें ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि हुई है.
अब राजस्थान में ओमिक्रॉन मरीजों का आंकड़ा 69 पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सभी ओमिक्रॉन संक्रमितों को आइसोलेट कर लिया गया है और ओमिक्रॉन डेडिकेटेड वार्ड में शिफ्ट किया गया है.
जानकारी के मुताबिक ओमिक्रॉन के नए मामलों में 4 मरीज विदेश से लौटे हैं जबकि तीन इनके संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा 2 मरीज दूसरे राज्य से राजस्थान लौटे हैं जबकि 2 इनके संपर्क में आए हैं. इसके अलावा एक मरीज पूर्व में पॉजिटिव मिले मरीज के संपर्क में बताया जा रहा है.
वहीं चिंताजनक बात यह है कि राजस्थान में ऑमिक्रोन के 11 मरीज ऐसे चिन्हित किए गए हैं जिनके संक्रमित होने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. प्रदेश में अभी तक मिले ओमिक्रॉन के 44 मरीज रिकवर भी हो चुके हैं.
कोरोना ने तोड़ा 6 महीनों का रिकॉर्ड
इसके अलावा कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो बीते मंगलवार को प्रदेश में करीब 6 महीनों बाद 97 नए कोरोना मामले पाए गए. कोरोना के नए मामलों की बात करें तो सबसे अधिक 75 मामले राजधानी जयपुर में मिले. अब प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 438 पहुंच चुकी है.
वहीं अगर जिलेवार देखें तो राजधानी जयपुर के अलावा जोधपुर में 9, अजमेर में 1, अलवर में 2, भीलवाडा में 2, बीकानेर में 2, झालावाड़ में 1, झुंझुनूं में 1, कोटा में 1 और उदयपुर में 3 नए मामले सामने आए हैं. आंकड़ों को देखें तो राज्य भर में पिछले एक हफ्ते में ही कोरोना के मामलों में 5 गुना बढ़ोतरी देखी गई है. इसी महीने 22 दिसंबर को जहां राज्य में कोरोना के 19 केस थे जो अब 97 तक पहुंच गए हैं. वहीं अकेले जयपुर में एक हफ्ते में 233 केस मिले हैं.
4 महीने जितने मामले सिर्फ दिसंबर महीने में मिले
बता दें कि जयपुर में कोरोना ने रफ्तार दिसंबर महीने में तेजी से पकड़ी है. दिसंबर खत्म होने पर अब हम यदि पिछले 28 दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि इस साल अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर और नवंबर के महीने में कुल 462 कोरोना केस मिले थे वहीं दिसंबर महीने के 28 दिनों के भीतर ही 435 केस मिल चुके हैं.
राजस्थान में नया गाइडलाइन जारी , रात्रि 11 से सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू की प्रभावी पालना के निर्देश :गहलोत बोले - https://www.jalorenews.com/2021/12/Vaccination-will-be-mandatory-in-the-state.html
एक टिप्पणी भेजें