ओमिक्रोन के खतरे से बचाव में कवच का काम करेगा टीकाकरण : सीएमओ - JALORE NEWS
Avoid-going-in-crowd-wear-mask-and-take-care-of-social-distance-District-Epidemiologist |
जिले में अभी तक 23.33 लाख लोगों को पहली व 12.95 लाख लोगों को दी गई दूसरी डोज - So far, 23.33 lakh people have been given the first dose and 12.95 lakh people have been given second dose in the district.
अलीगढ़ ( 30 दिसम्बर 2021 ) विश्व में जिस तरह से ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को लेकर जहां कोरोनारोधी टीकाकरण की गति बढ़ाई गई है । वहीं जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय हो गया है। अगर ओमिक्रोन के संक्रमण से बचना है, तो करें कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन। नहीं तो इस वैरिएंट को आने से कोई नहीं रोक सकता है। यह सभी को अपनी चपेट में ले सकता है यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद उपाध्याय का।
सीएमओ ने कहा कि अगर कोरोना के नए वेरिएंट को ओमिक्रोन से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखना है, तो आपको कोरोना की दोनों डोज लेनी होगी। मौजूद समय में वैक्सीन ही आपको इस वायरस से बचने में मदद कर सकती है। इसलिए खुद वैक्सीन लें और अपने आसपास के लोगों को भी इस बारे में जागरूक करें। हालांकि, ओमिक्रोन के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं है।
कोविड सैम्पलिंग प्रभारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ ने सभी एमओआईसी का सहयोग लेकर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में भी टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है । इसके साथ ही उन्होंने पंडित दीनदयाल जिला संयुक्त चिकित्सालय, मलखान सिंह जिला चिकित्सालय एवं मोहनलाल गौतम राजकीय महिला चिकित्सालय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षकों को कोविड सम्बंधित तैयारी करने को कहा है ।
उन्होंने बताया कि ओमिक्रोन वैरिएंट के लक्षण काफी अलग है। इसके लक्षण के बारे में कहा जा रहा है कि यह अब तक के सभी वैरिएंट में सबसे ज्यादा संक्रामक है। इसके अब तक जितने भी मरिज मिले हैं, उनमें कोविड-19 के आम लक्षण नहीं पाएं गए हैं।
टीकाकरण जरूर कराएं, कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन:
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एमके माथुर ने बताया कि जिले में टीकाकरण को लेकर खास जोर दिया जा रहा है। ओमिक्रोन वैरिएंट को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 36.28 लाख लोगों को कोविड के टीके लग चुके हैं जिनमे से 23.33 लाख लोगों को पहली व 12.95 लाख लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है।
किशोरों को लगेगी को-वैक्सीन, गाइड लाइन जारी:
उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डिप्टी डीआईओ) शरद गुप्ता ने बताया कि शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए 15 से 18 आयु वर्ग के लिए किशोर-किशोरियों व प्रकोशन टीका लगाने के लिए शासन ने बुधवार को गाइडलाइन जारी कर दी है । उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि सभी लोग टीकाकरण अवश्य कराएं और कोविड के प्रोटोकॉल का पालन करते रहें।
------
मास्क पहने :
जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. शोएब अंसारी का कहना है कोरोना वायरस का वैरिएंट चाहे, जो भी हमें मास्क पहनना है। एक अच्छा और साफ-सुथरा मास्क वायरस को हमारे शरीर में प्रवेश करने से रोकता है। यही नहीं लोग डबल मास्क भी करते हैं।
-------
सामाजिक दूरी का रखें ध्यान:
यूएनडीपी के वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर (बीसीसीएम) रविन्द्र कुमार ने कहा कि पहले तो कोशिश करें कि बेवजह घर से बाहर न निकलें, और अगर बेहद जरूरी काम के लिए आप बाहर जा रहे हैं तो सामाजिक दूरी का खयाल रखें। दफ्तर, दुकानों आदि जगहों पर सामाजिक दूरी का खयाल रखें।
https://www.jalorenews.com/2021/12/Children-s-operations-can-also-be-done-in-District-Women-s-Hospital.html जिला महिला चिकित्सालय में भी हो सकेंगें बच्चों के ऑपरेशन -JALORE NEWS
एक टिप्पणी भेजें