अब सर्दियों में भूरे रंग के कोट में नजर आएंगे सरकारी स्कूल के विद्यार्थी - JALORE NEWS
Dress-code-will-be-implemented-in-schools-uniform-will-be-exempted-on-Thursday |
विद्यालयों में ड्रेस कोड होगा लागू, गुरुवार को गणवेश की मिलेगी छूट - Dress code will be implemented in schools, uniform will be exempted on Thursday
बाड़मेर ( 26 दिसम्बर 2021 ) अब सरकारी स्कू ल के बच्चे सर्दियों में भूरे रंग का ब्लेजर पहने हुए नजर आएंगे। अब तक डे्रस कोड में सर्दियों में कोट व स्वेजर अनिवार्य नहीं होने पर मनमर्जी से बच्चे कोट स्वेटर पहन कर आते थे लेकिन अब भूरे रंग का कोट या स्वेटर डे्रस में ही आ पाएंगे। हालांकि यह आदेश इस सत्र में नहीं अगले सत्र से अनिवार्यरूप से लागू होगा। वहीं, हर गुरुवार को डे्रस कोड में आने की छूट रहेगी।
शैक्षणिक सत्र २०२१-२२ में सरकारी स्कू लों में शाला पोशाक (गणवेश ) का पुनर्निधारण किया गया है जिसके तहत छात्रों के लिए हल्के नीले रंग की कमीज, गहरे भूरे धूसर रंग की पेंट या नेकर तय की गई जबकि छात्राओं के लिए हल्के नीले रंग की कुर्ता/शर्ट, गहरे भूरे/ धूसर रंग की सलवार/स्कर्ट, गहरे भूरे/धूसर रंग क दुपट्टा (चुन्नी ) डे्रस कोड में शामिल किए गए हैं। वहीं, शीतकालीन में उक्त गणवेश के साथ गहरे भूर/धूसर रंग का कोट (ब्लेजर ) या स्वेटर पहनना होगा। गौरतलब है कि वर्तमान में डे्र्रस कोड के साथ स्वेटर या कोट का कलर निर्धारित नहीं है। एेसे में विद्यार्थी अपनी पसंद के अनुसार स्वेटर, कोट, जैकेट पहनकर विद्यालय आ रहे हैं लेकिन अब निर्धारित रंग का कोट या स्वेटर ही पहनना होगा।
अगले सत्र से अनिवार्य-
गौरतलब है कि हाल ही में स्कू लों में डे्रस कोड परिवर्तित किया गया है जिसके बाद सरकार ने इस सत्र में इसकी अनिवार्यता नहीं रखी है। आगामी सत्र में डे्रस कोड सरकारी स्कू लों में अनिवार्यरूप से लागू होगा।
गुरुवार को छूट
- विद्यार्थी स्कू ल में सप्ताह में पांच दिन निर्धारित स्कू ल डे्रस में ही आना होगा। गुरुवार को विद्यार्थियों को स्कू ल डे्रस की जगह अपनी पंसद की डे्रस पहनकर आने की छूट रहेगी।
निर्धारित ड्रेस कोड होगा लागू- सरकार ने जो डे्रस कोड लागू किया है, उसको लागू किया जाएगा। शीतकाल में भूरे या धूसर रंग का कोट या स्वेटर पहन कर विद्यार्थियों को आना होगा। हालांकि यह आदेश आगमी सत्र से अनिवार्यरूप से लागू होगा।-
अमरदान चारण, एसीबीईओ शिव
एक टिप्पणी भेजें