Jalore News
हेल्पिंग हेड ग्रुप ने स्कूली विद्यार्थियों को बाटे स्वेटर - JALORE NEWS
Helping-head-group-distributed-sweaters-to-school-students |
हेल्पिंग हेड ग्रुप ने स्कूली विद्यार्थियों को बाटे स्वेटर - JALORE NEWS
जगमालसिंह राजपूरोहित मोदरान
जालोर ( 23 दिसम्बर 2021 ) मोदरान कस्बें में तडवा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में हेल्पिंग हैड ग्रुप के द्वारा स्वेटर वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में हेल्पिंग हैड्स की फाउंडर दीप रेखा जैन ने बताया की समाज में एक दूसरे का सहयोग करते हुए सेवा भावना के साथ यह संख्या कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि कंपकंपाती सर्दी में वंचित वर्ग के बच्चों को स्वेटर वितरण कर आत्म संतोष हो रहा है। संस्था प्रधान गोविन्दाराम सोनगरा ने बताया की संस्था के विद्यार्थियों को स्वेटर, पाठ्य सामग्री व अल्पाहार सामग्री वितरित कि गई अध्यापिका मधु शेखावत ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विनिता ओझा, सपना बजाज , मीनाक्षी शर्मा , भवरसिंह , पदमाराम , दीपिका किगंर , मधुवाला, निरुपमा आदि मौजूद थे
JALORE NEWS
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें