अवैध डोडा पोस्त व प्रयुक्त वाहन बोलेरो केम्पर जब्त व एक मुलजिम गिरफ्तार JALORE NEWS
Illegal-doda-poppy-and-usedv-ehicle-Bolero-Kemper-seized |
अवैध डोडा पोस्त व प्रयुक्त वाहन बोलेरो केम्पर जब्त व एक मुलजिम गिरफ्तार JALORE NEWS
बाडमेर ( 26 दिसम्बर 2021 ) पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बाडमेर श्री दीपक भार्गव के आदेशानुसार जिले मे लोकल एवं स्पेशल एक्ट हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत नरपतसिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व धर्मेन्द्र डुकिया वृताधिकारी वृत चौहटन के सुपरविजन मे दिनांक 25.12.2021 को देर शाम मन कमलेश गहलोत उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्का गस्त सरहद खारतलाई रण क्षेत्र में एक संदिग्ध बोलेरो केम्पर को रूकवाकर चेक किया गया
तो केम्पर गाड़ी में 05 किग्रा अवैध डोडा पोस्त होना पाया गया जिस पर चालक लखाराम को हमरा जाब्ता द्वारा दस्तयाब किया जाकर उक्त अवैध डोडा पोस्त 05 किग्रा बरामद किया गया व अवैध डोडा पोस्त के परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो केम्पर नं . जीजे 08 जेड 6343 को जब्त किया जाकर मुलजिम लखाराम को गिरफ्तार किया जाकर एनडीपीएस एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा द्वारा किया जा रहा है ।
- गिरफ्तार सुदा व्यक्तिः - लखाराम पुत्र धुड़ाराम जाति कोली उम्र 37 साल निवासी खेजड़ियाली पुलिस थाना सरवाना जिला जालोर
एक टिप्पणी भेजें