नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 13 मेडल जीत कर जालोर का नाम रौशन किया - JALORE NEWS
Jalore-s-name-brightened |
नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 13 मेडल जीत कर जालोर का नाम रौशन किया - JALORE NEWS
जालोर ( 1 जनवरी 2021 ) जालोर के किक बॉक्सरो ने जोधपुर में 28 दिसंबर से 31दिसम्बर में आयोजित हुई 25 वी नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 13 मेडल जीत कर राजस्थान व जालोर का नाम रौशन किया।
किक बॉक्सिंग कोच भागीरथ गर्ग ने बताया कि जोधपुर में आयोजित हुई नेशनल प्रतियोगिता में जालोर के मुक्केबाजों ने 6 गोल्ड 2 सिल्वर 5 कास्य जीतकर जालोर आने पर जालोर में रेल्वे स्टेशन, रामदेव कॉलोनी, खादी भंडार के सामने,सूरज पोल एवम विभन्न जगह पर शहरवासियो द्वारा धूमधाम से ढोल नगाड़ों एवम शहर में जुलूस निकालकर भव्य स्वागत किया गया एवम गर्ग आश्रम में खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया ,इस सम्मान समारोह के मुख्यातिथि जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, कार्यक्रम की अध्यक्षता ओलम्पिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला,विशिष्ट अतिथि पार्षद सुरेश मेघवाल, खेतसिंह बावतरा,वुशु कोच प्रीतम सिंह व निजी विद्यालय के संचालक ठाकराराम थे। इस अवसर पर जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए सुभकामनाये दी । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ओलंपिक संघ के महासचिव लालसिंह सांखला ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज का दिन जालोर के लिए ऐतिहासिक दिन है जिसमे रास्ट्रीय प्रतियोगिता में 13 मैडल जीते है और खिलाड़ियों को कहा कि आप निरंतर अभ्यास करते
रहने से ही इस मुकाम को हासिल किया जा सकता है । संघ के कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश आर्य ने बताया कि टीम मैनेजर ओम प्रकाश गर्ग ने नेतृत्व में जालोर की टीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता भाग लेते हुए 6 गोल्ड मैडल,2 सिल्वर मेडल ओर 5 कास्य पदक जीते । आर्य ने बताया कि सीनियर वर्ग में हितेश सोलंकी ने गोल्ड मैडल,गणपत कुमार भाटी गोल्ड मैडल,अनिल कुमार जाट गोल्ड मैडल,दीपिका पुरोहित गोल्ड मैडल,मुकेश कुमार गोल्ड मैडल व दुष्यन्त कुमार ने गोल्ड मैडल जीत वही, सिल्वर मेडल हर्षवर्धन सिंह ,गौरव गर्ग सिल्वर मेडल वही कास्य पदक छायांक गर्ग ,चिराग गर्ग, जीतेन्द्र सिंह सांखला,ओजस्वी गर्ग, भेरूपाल, प्रकाश कुमार ने पदक जीतकर राजस्थान का नाम रोशन करते हुए 6 गोल्ड 2 सिल्वर 5 कास्य जीता। इस अवसर पर भूरसिंह देवकी, शंकर सिंह बैरठ,विकाश जावा,पारस जालोरी,गोपीलाल देता , राजू गर्ग, श्रवण सिंह राजपुरोहित,भूपेंद्र गर्ग सहित खेलप्रेमी एवम खिलाड़ियों की अभिभावकगण मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें