2022 शुरुआत हादसों से: तमिलनाडु में पटाखे फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 3 लोगों की मौत, 5 घायल - JALORE NEWS
2022-starts-with-accidents |
2022 शुरुआत हादसों से: तमिलनाडु में पटाखे फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 3 लोगों की मौत, 5 घायल - JALORE NEWS
तमिलनाडु ( 1 जनवरी 2022 ) नए साल के पहले ही दिन जम्मू-कश्मीर पर माता वैष्णो देवी मंदिर में हुए दर्दनाक हादसे की खबर के बाद अब तमिलनाडु से भी हादसे की दुखद खबर सामने आई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में स्थिति एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ी आग लग गई है। इस हादसे में अभी तक तीन लोगों की मौत की खबर है, वहीं पांच अन्य घायल भी हुए हैं।
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में पटाखे बनाने की एक फैक्ट्री में आग लगने से हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। शनिवार सुबह ये हादसा हुआ है।
विरुधुनगर के जिला कलेक्टर मेघनाथ रेड्डी ने बताया है कि शहर के पास में ही स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग गई। आग लगने की इस घटना में तीन की मौत हो चुकी है और पांच लोग आग की लपटों में झुलसकर घायल हुए हैं।आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची हुई है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रह है। पुलिस की एक टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है। फिलहाल फैक्ट्री में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। फैक्ट्री में कितने लोग हैं, इसकी सही जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।
सबसे पहले माता वैष्णो देवी से दुःखद खबर आयी जहां भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गयी। हरियाणा के भिवानी में खदान के दौरान एक पहाड़ धंसने से 10-15 गाड़ियां उसमें फंस गयीं जिसमें अब तक दो लोगों की मौत की खबर आ रही है। तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां पटाखे बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. जिसमें अभी तक तीन लोगों की मौत की पुष्टि की गयी है और पांच अन्य लोग घायल हुए हैं। जिला कलेक्टर मेघनाथ रेड्डी ने बताया कि यह आग फैक्ट्री में अचानक हुए धमाके के बाद लगी। घटना जिले के शिवकाशी के पास स्थित मेट्टूपत्ति गांव में हुई है।
बताया जा रहा है कि यहां पर पटाखों और अत्यधिक ज्वलनशील रसायनों का भारी भंडार था। शनिवार सुबह आरकेवीएम पटाखों की फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी आग में कम से कम सात गोदाम और शेड गिर गए। दमकल की गाड़िपहले भी हुई थी ऐसी ही घटनायां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया।
https://www.jalorenews.com/2022/01/landslide-in-bhiwani.htmlभूस्खलन की वजह से गिरा पहाड़ एक दर्जन वाहन समेत कई लोग दबे - JALORE NEWS
इससे पहले बीते साल फरवरी
महीने में भी तमिलनाडु में ऐसी ही घटना हुई थी. यहां विरुधुनगर जिले में ही एक फैक्ट्री में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 12 अन्य लोग घायल हुए थे (Tamil Nadu Fire Incidents). ये घटना सत्तूर के पास हुई थी. यहां भी कैमिकल और पटाखों के कारण धमाका हुआ था. जिसके बाद फैक्ट्री में आग की लपटें फैल गईं. इसके बाद मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान गया था. साथ ही सरकार ने अधिकारियों को निर्देश था कि वह फैक्ट्री के सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करें.
एक टिप्पणी भेजें