राजस्थान में कोरोना एक्टिव केस 10 हजार पार , जालोर छोड़कर सभी जिलों में संक्रमित - JALORE NEWS
3300-new-cases-2-deaths-in-Rajasthan |
राजस्थान में 3300 नए केस, 2 की मौत - 3300 new cases, 2 deaths in Rajasthan
जालौर ( 7 जनवरी 2022 ) राजस्थान में अनियंत्रित हो रहे कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं । इससे प्रदेश में कोविड -19 एक्टिव केस की संख्या 10 हजार से पार चली गयी है । प्रदेश के एक मात्र जालोर जिले को छोड़कर सभी जिलों में कोरोना संक्रमित हैं । शुक्रवार को प्रदेश में 3300 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर बेकाबू होती जा रही है। पिछले 7 दिन में 11 गुना मरीज बढ़े हैं। शुक्रवार को 3300 नए केस मिले हैं। इसी के साथ एक्टिव केस की संख्या 10 हजार के पार हो गई है। जयपुर में सबसे ज्यादा 1527 पॉजिटिव और जोधपुर में 440 मिले हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण तो बढ़ ही रहा है, अब मौतें भी बढ़ने लगी है। शुक्रवार को दो मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। दो दिन बाद ही फिर से यह मौत दर्ज हुई है। इससे पहले 5 जनवरी को भी दो मरीजों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को जयपुर और करौली जिले में मरीजों की मौत हुई है। वहीं प्रदेश में शुक्रवार को मिले नए मरीजों की संख्या 3300 रही है। अब कोरोना का संक्रमण 31 जिलों में फैल चुका है। इनमें भी जयपुर में नए मरीज 1500 पार हैं तो पांच जिलों में 100 पार नए मरीज हैं। रिकवरी के नाम पर 24 घंटों में 279 मरीज ही ठीक हुए हैं। अब राज्य में 10287 एक्टिव केस हैं।
जालोर जिला छोड़कर हर जिले में संक्रमित
जालोर जिला छोड़कर हर जिले में संक्रमित हैं । अभी तक सिर्फ एक मात्र जालोर है जहां न तो एक भी कोरोना एक्टिव केस है और न ही आज वहां कोई संक्रमित की पुष्टि हुई है ।
लापता हैं 110 मरीज
जयपुर के 110 ऐसे संक्रमित हैं, जो अपने लिखाए गए पते पर नहीं मिल रहे हैं। राजस्थान पुलिस मुख्यालय में भी कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां के 44 पुलिस अफसर-कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं। इनमें आईपीएस, आरपीएस, इंस्पेक्टर और ऑफिस कर्मचारी शामिल हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी जयपुर में करीब 20 इलाके हॉटस्पॉट बन गए हैं।
यहां मिले हैं मरीज
जयपुर में 1527, जोधपुर में 440, अलवर में 219, उदयपुर में 189, बीकानेर में 187, अजमेर में 103, कोटा में 100, भीलवाड़ा में 96, चित्तौड़गढ़ में 85, भरतपुर में 57, सवाईमााधोपुर में 40, प्रतापगढ़ में 32, बाड़मेर में 30, नागौर में 26, डूंगरपुर में 24, राजसमंद में 20, बांसवाड़ा में 18, टोंक में 18, श्रीगंगानगर में 16, सिरोही में 15, बूंदी में 10, झालावाड़ में 9, चूरू में 8, धौलपुर में 7, हनुमानगढ़ में 6, जैसलमेर में 5, दौसा में 5, झुंझुनूं में 4, करौली में 2, पाली और सिरोही में एक—एक नया मरीज मिला है।
यहां इतने एक्टिव केस
जयपुर में 5776, जोधपुर में 1278, अलवर में 534, अजमेर में 374, बीकानेर में 330, उदयपुर में 328, कोटा में 308, भीलवाड़ा में 206, भरतपुर में 202, चित्तौड़गढ़ में 197, प्रतापगढ़ में 100, श्रीगंगानगर में 96, सवाईमाधोपुर में 78, सीकर में 64, सिरोही में 57, बाड़मेर में 51, डूंगरपुर में 44, नागौर में 42, बांसवाड़ा में 40, टोंक में 38, झालावाड़ में 21, हनुमानगढ़ में 20, राजसमंद में 20, झुंझुनूं में 17, धौलपुर में 14, दौसा में 13, बूंदी में 10, चूरू में 10, जैसलमेर में 7, करौली में 6, बारां में 4, पाली में 2 एक्टिव केस हैं।
जयपुर में मिले मरीज
शुक्रवार को वैशाली नगर में 103, बिना पते वाले 110, झोटवाड़ा में 81, सोढाला में 56, आदर्श नगर में 42, वाहर नगर में 39,जेएलएन मार्ग पर 37, अजमेर रोड पर 49, अग्रवाल फार्म में 22, आमेर में 31, बनीपार्क में 36, बरकत नगर में 12, ब्रह्मपुरी में 12, चाकसू में 15, चांदपोल में 27, सिविल लाइंस में 18, सी-स्कीम में 24, दुर्गापुरा में 37, गांधी नगर में 20, घाटगेट में 19, गोपालपुरा में 29, गोविंदगढ़ में 12, इंदिरा गांधी नगर में 24, जगतपुरा में 37, जामडोली में 15, जौहरी बाजार में 13, खातीपुरा में 11, किरण पथ में 20, लालकोठी में 21, मालवीय नगर में 42, मानसरोवर में 45, मुरलीपुरा में 12, पत्रकार कॉलोनी में 40, प्रताप नगर में 28, राजा पार्क में 16, सांगानेर में 28, शाहपुरा में 21, शास्त्री नगर में 31, सिरसी में 20, सीतापुरा में 35, टोंक रोड में 33, त्रिवेणी नगर में 11, विद्याधर नगर में 11 केस नए केस मिले हैं।
इन इलाकों में 10 से कम केस
जयपुर के 22 गोदाम में 1, अंबाबाड़ी में 7, आमेर रोड पर 4, बगरू में 2, बस्सी में 8, बीलवा में 1, भांकरोटा में 4, घाटगेट सेंट्रल जेल में 3, चौड़ा रास्ता में 6, छोटी चौपड़ पर 3, जिला जेल जयपुर में 4, दूदू में 6, ईदगाह में 2, गलतागेट में 5, गोनेर रोड पर 1, गुर्जर की थड़ी पर 1, हरमाड़ा में 1, हसनपुरा में 3, जयसिंहपुरा खोर में 1, जालुपूरा में 1, जमवारामगढ़ में 9, झालाना में 2, करतारपुरा में 6, किशनगढ़ रेनवाल में 1, किशनपोल में 3, कोटपूतली में 7, लूणियावास में 6, महेश नगर में 5, माणकचौक में 4, एमडी रोड पर 5, एमआई रोड पर 2, फागी में 2, फुलेरा में 1, पुरानी बस्ती में 1, रामबाग में 2, रामगंज में 6, रामगढ़ मोड पर 1, सांभर में 9, सांगानेरी गेट में 2, सीकर रोड पर 1, सिंधी कैंप में 3, एमएसएम अस्पताल में 7, स्टेशन रोड पर 4, सुभाष चौक में 8, तिलक नगर में 5, टोंक फाटक में 9, वाटिका में 2, विराट नगर में 3 केस सामने आए।
एक टिप्पणी भेजें