76 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ( मैफाडोन ) व 04 ग्राम स्मैक बरामद , 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
76-grams-of-illegal-drug-MD-Maphadone-and-04-grams-of-smack-recovered |
76 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी ( मैफाडोन ) व 04 ग्राम स्मैक बरामद , 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालोर ( 21 जनवरी 2022 ) जालोर जिले की सांचौर पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार कर 76 ग्राम एमडी और 4 ग्राम स्मैक बरामद की है । पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बोलेरो को रुकवाया । तलाशी में गाड़ी में स्मैक और एमडी नशा मिला । पुलिस ने दोनों तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है और उनसे नशे की खरीद - फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है ।
थानाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि हर्ष वर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर एवं रूपसिंह पुलिस उप अधीक्षक सांचोर के सुपरविजन में प्रवीण कुमार थानाधिकारी सांचौर के नेतृत्व में गठित टीम सत्यदेवसिंह उपनिरीक्षक मय जाब्ता द्वारा दिनांक 20.01.2022 को मुखबिर सूचना पर रवाना होकर दौराने नाकाबंदी वाहन बोलेरो को रूकवाकर वाहन में बैठै दोनों व्यक्तियों के नाम पते पूछे तो अपने नाम गोदाराम पुत्र जगमालाराम जाति कलबी निवासी सुथारो की ढाणी भादरूणा पुलिस थाना झाब व सुरेश कुमार पुत्र हुकमाराम , जाति विश्नोई निवासी मीरपुरा पुलिस थाना करडा जिला जालोर होना बताया व अपने कब्जे में एमडी ( मैफाड्रोन ) व अफीम निर्मित स्मैक होना बताया ।
जिस पर दोनों आरोपियों के कब्जे से अवैध विनिर्मीत मादक पदार्थ एमडी ( मैफाड्रोन ) 76.00 ग्राम व अफीम निर्मीत स्मैक 04.00 ग्राम बरामद कर व अपराध में प्रयुक्त वाहन बोलेरो जीजे 27 बीएस 7469 को जब्त किया जाकर दोनों मुलजिमान गोदाराम व सुरेश कुमार को एनडीपीएस एक्ट के तहत् गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा संख्या 45 दिनांक 20.01.2022 धारा 8/21 , 22 एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना सांचोर में दर्ज किया जाकर आरोपियों से उक्त एमडी ( मैफाड्रोन ) व अफीम निर्मीत स्मैक की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है ।
एक टिप्पणी भेजें